मारुति सुजुकी ने हरियाणा के खरखौदा संयंत्र में उत्पादन किया शुरू

मारुति सुजुकी ने हरियाणा के खरखौदा संयंत्र में उत्पादन किया शुरू

मारुति सुजुकी ने हरियाणा के खरखौदा संयंत्र में उत्पादन किया शुरू
Modified Date: February 25, 2025 / 11:41 am IST
Published Date: February 25, 2025 11:41 am IST

नयी दिल्ली, 25 फरवरी (भाषा) मारुति सुजुकी इंडिया ने हरियाणा के खरखौदा संयंत्र में वाणिज्यिक उत्पादन शुरू करने की मंगलवार को घोषणा की।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ऑनलाइन माध्यम से अगस्त 2022 में इस सुविधा की आधारशिला रखी थी।

मोटर वाहन विनिर्माता ने बयान में कहा, शुरुआत में खरखौदा संयंत्र की वार्षिक उत्पादन क्षमता 2.5 लाख इकाई होगी और यहां कॉम्पैक्ट एसयूवी ब्रेजा का उत्पादन किया जाएगा।

 ⁠

इसके साथ ही, मारुति सुजुकी की कुल वार्षिक उत्पादन क्षमता 26 लाख इकाई प्रति वर्ष हो जाएगी। इस आंकड़े में सुजुकी मोटर गुजरात (कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी) की उत्पादन क्षमता भी शामिल की गई है।

कंपनी का हरियाणा में यह तीसरा संयंत्र है।

भाषा निहारिका

निहारिका


लेखक के बारे में