मारुति एक लाख चार्जिंग स्टेशन लगाएगी, कई मॉडल पेश करेगी
मारुति एक लाख चार्जिंग स्टेशन लगाएगी, कई मॉडल पेश करेगी
नयी दिल्ली, दो दिसंबर (भाषा) मारुति सुजुकी इंडिया ने मंगलवार को कहा कि वह विभिन्न आकार में कई इलेक्ट्रिक मॉडल पेश करेगी और इस खंड में नेतृत्व हासिल करने के लिए पूरे देश में चार्जिंग अवसंरचना तैयार करेगी।
कंपनी अगले साल अपना पहला इलेक्ट्रिक वाहन ई-विटारा पेश करने की तैयारी कर रही है। इसके साथ ही वह डीलर साझेदारों तथा चार्जिंग पॉइंट परिचालकों के साथ मिलकर 2030 तक करीब एक लाख चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने की योजना बना रही है।
मारुति सुजुकी इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) हिशाशी ताकेउची ने यहां एक कार्यक्रम में कहा, ”हमारी मूल कंपनी सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन के दृष्टिकोण के अनुरूप आने वाले वर्षों में हम विभिन्न आकार और खंड में कई और इलेक्ट्रिक वाहन पेश करेंगे।”
उन्होंने कहा कि इसी दृष्टिकोण के तहत 2030 तक डीलरों और चार्ज पॉइंट परिचालकों के साथ मिलकर एक लाख से अधिक चार्जिंग स्टेशन का नेटवर्क स्थापित करने का लक्ष्य है।
ताकेउची ने कहा, ”हम देश में इलेक्ट्रिक परिवहन में अग्रणी बनेंगे और बाजार नेतृत्वकर्ता के रूप में हम ईवी अपनाने को ग्राहकों के लिए आसान बनाने का काम करेंगे।”
कंपनी चार्जिंग नेटवर्क की स्थापना के साथ 2026 में ई-विटारा की बिक्री शुरू करेगी।
उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रिक परिवहन में कदम रखते समय कंपनी उत्पाद और परिवेश, दोनों लिहाज से पूरी तैयारी के साथ उतरेगी।
ताकेउची ने कहा कि कंपनी ने 1,100 से अधिक शहरों में अपने बिक्री और सर्विस केंद्रों पर 2,000 से ज्यादा मारुति सुजुकी एक्सक्लूसिव चार्जिंग स्टेशन का नेटवर्क तैयार कर लिया है।
उन्होंने कहा, ”डीलर नेटवर्क में चार्जिंग अवसंरचना और ऐप तैयार करने के लिए हमने करीब 250 करोड़ रुपये का निवेश किया है।”
भाषा पाण्डेय रमण
रमण

Facebook



