एमसीडी का अब तक का सबसे बड़ा कर संग्रह, 2025-26 में 2,700 करोड़ रुपये के पार
एमसीडी का अब तक का सबसे बड़ा कर संग्रह, 2025-26 में 2,700 करोड़ रुपये के पार
नयी दिल्ली, 17 जनवरी (भाषा) दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने चालू वित्त वर्ष 2025-26 में 31 दिसंबर तक 2,700 करोड़ रुपये से अधिक का संपत्ति कर वसूला है, जो अब तक का सबसे अधिक संग्रह है।
निगम के अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि यह आंकड़ा पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले लगभग 45 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। कर संग्रह में इस उछाल के साथ ही करदाताओं की संख्या में भी बड़ी बढ़ोतरी देखी गई है। पंजीकृत संपत्ति करदाताओं की कुल संख्या वित्त वर्ष 2024-25 के 10.31 लाख से बढ़कर इस साल 12.43 लाख हो गई है, जो करीब 21 प्रतिशत की वृद्धि है।
नगर निगम के अधिकारियों ने इस वृद्धि का श्रेय करदाताओं तक पहुंच, सख्त प्रवर्तन और वित्त वर्ष 2025-26 के लिए शुरू की गई माफी योजना ‘सुनियो’ को दिया है।
एक आधिकारिक बयान के अनुसार, ”इस योजना के तहत, संपत्ति के मालिक चालू वर्ष के कर के साथ पिछले पांच वर्षों का बकाया चुकाकर ब्याज और जुर्माने पर छूट प्राप्त कर सकते हैं।”
अधिकारियों ने कहा कि इस योजना ने उन लोगों को भी कर देने के लिए प्रेरित किया, जिन्होंने पहले गलत विवरण देकर कम कर दिया था।
आंकड़ों के अनुसार, 31 दिसंबर तक लगभग 1.70 लाख करदाताओं ने ‘सुनियो’ योजना का लाभ उठाया, जिससे करीब 933 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। बयान में कहा गया कि इसमें कर दायरे में आए लगभग 91,000 नए करदाताओं से प्राप्त 320 करोड़ रुपये भी शामिल हैं।
भाषा सुमित पाण्डेय
पाण्डेय

Facebook


