मैकडॉनल्ड्स उत्तर, पूर्व भारत में करेगी विस्तार, 5000 लोगों को नियुक्त करेगी

मैकडॉनल्ड्स उत्तर, पूर्व भारत में करेगी विस्तार, 5000 लोगों को नियुक्त करेगी

मैकडॉनल्ड्स उत्तर, पूर्व भारत में करेगी विस्तार, 5000 लोगों को नियुक्त करेगी
Modified Date: December 13, 2022 / 08:55 am IST
Published Date: December 13, 2022 8:46 am IST

गुवाहाटी, 12 दिसंबर (भाषा) फास्ट फूड रेस्तरां शृंखला मैकडॉनल्ड्स इंडिया (नॉर्थ एंड ईस्ट) ने अगले तीन वर्षों में अपने आउटलेट की संख्या दोगुनी करने के साथ करीब 5,000 लोगों को काम पर रखने की योजना का सोमवार को ऐलान किया।

कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने पीटीआई-भाषा के साथ बातचीत में कहा कि मैकडॉनल् की योजन अगले तीन साल में उत्तरी एवं पूर्वी क्षेत्रों में अपने रेस्तरां की संख्या को दोगुनी कर 300 तक ले जाने की है। इस दौरान करीब 5,000 लोगों को नियुक्त किया जाएगा।

मैकडॉनल्ड्स ने अपने विस्तार के चरण में सोमवार को गुवाहाटी में भारत का अपना सबसे बड़ा रेस्तरां शुरू किया। यह रेस्तरां करीब 6,700 वर्ग फुट में फैला है और यहां 220 लोग एक साथ बैठ सकते हैं।

 ⁠

मैकडॉनल्ड्स इंडिया (नॉर्थ एंड ईस्ट) के प्रबंध निदेशक राजीव रंजन ने कहा कि कंपनी तेजी से आगे बढ़ रही है और इस क्रम में वह राज्यों में अपने नेटवर्क का विस्तार करना चाहती है।

उन्होंने मैकडॉनल्ड्स के पुराने साझेदार के साथ जारी कानूनी विवाद के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘सभी मुद्दे और समस्याओं को पीछे छोड़कर हम अपने कारोबार को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।’

मैकडॉनल्ड्स ने वर्ष 2020 में अपने पुराने साझेदार विक्रम बख्शी से 50 प्रतिशत हिस्सेदारी लेकर एमएमजी ग्रुप के चेयरमैन संजीव अग्रवाल को देश के उत्तरी एवं पूर्वी

हिस्सों में परिचालन के लिए नया साझेदार चुना था। वहीं पश्चिमी एवं दक्षिणी भारत के लिए साझेदार वेस्टलाइफ ग्रुप है।

भाषा रिया प्रेम

प्रेम


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"