महामारी के झटके से उबरकर मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र 2021 में वृद्धि दर्ज करेगा: रिपोर्ट

महामारी के झटके से उबरकर मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र 2021 में वृद्धि दर्ज करेगा: रिपोर्ट

  •  
  • Publish Date - March 26, 2021 / 12:51 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:53 PM IST

नयी दिल्ली, 26 मार्च (भाषा) वैश्विक सलाहकार फर्म ईएंडवाई और उद्योग संगठन फिक्की ने एक रिपोर्ट में कहा है कि भारतीय मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र महामारी के चलते 2020 में 24 प्रतिशत घटकर 1.38 लाख करोड़ रुपये रह गया था, लेकिन इस साल यह वृद्धि दर्ज करेगा और 2025 तक क्षेत्र का आकार लगभग दोगुना होकर 2.68 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचने का अनुमान है।

रिपोर्ट के मुताबिक 2020 में इस क्षेत्र का आकार 43,900 करोड़ रुपये घटकर 1.38 लाख करोड़ रुपये रह गया था और आय लगभग 2017 के स्तर पर वापस आ गई थी।

इसमें आगे कहा गया है कि 2020 की अंतिम तिमाही के दौरान आय में सुधार देखने को मिला और यह क्षेत्र 2021 में 25 प्रतिशत सुधार दर्ज करते हुए 1.73 लाख करोड़ रुपये हो सकता है। इसके बाद 13.7 प्रतिशत की वृद्धि दर के साथ 2023 में 2.23 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंचने का अनुमान है।

इस क्षेत्र की आय 2019 में 1.82 लाख करोड़ रुपये थी।

रिपोर्ट के मुताबिक मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र के सभी खंड़ों में तेजी से सुधार आने की उम्मीद है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि 2020 में सिर्फ डिजिटल और गेमिंग खंड में तेजी रही। इस दौरान उनकी हिस्सेदारी इस क्षेत्र में 16 प्रतिशत से बढ़कर 23 प्रतिशत हो गई।

इस दौरान टेलीविजन सबसे बड़ा खंड बना रहा, जबकि डिजिटल मीडिया ने प्रिंट मीडिया को पीछे छोड़ दिया।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय