मीशो के 5,421 करोड़ रुपये के आईपीओ को दूसरे दिन मिला 7.97 गुना अभिदान

मीशो के 5,421 करोड़ रुपये के आईपीओ को दूसरे दिन मिला 7.97 गुना अभिदान

मीशो के 5,421 करोड़ रुपये के आईपीओ को दूसरे दिन मिला 7.97 गुना अभिदान
Modified Date: December 4, 2025 / 09:32 pm IST
Published Date: December 4, 2025 9:32 pm IST

नयी दिल्ली, चार दिसंबर (भाषा) सॉफ्टबैंक के समर्थन वाली ई-कॉमर्स कंपनी मीशो के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को शेयर बिक्री के दूसरे दिन बृहस्पतिवार को 7.97 गुना अभिदान प्राप्त हुआ।

एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, इस आईपीओ को 27,79,38,446 शेयर की पेशकश के मुकाबले 2,21,60,17,845 शेयर के लिए बोलियां मिलीं।

निवेशक श्रेणी में, गैर-संस्थागत निवेशकों वाले हिस्से को 9.18 गुना अभिदान मिला जबकि खुदरा वैयक्तिक निवेशकों (आरआईर्आई) के हिस्से को 9.14 गुना अभिदान मिला। पात्र संस्थागत लिवालों (क्यूआईबी) वाले हिस्से को 6.96 गुना अभिदान मिला।

 ⁠

मीशो लिमिटेड के आईपीओ को बुधवार को शेयर बिक्री के पहले दिन 2.35 गुना अभिदान मिला था।

कंपनी ने बड़े (एंकर) निवेशकों से 2,439 करोड़ रुपये से थोड़ा अधिक जुटाए हैं।

ई-कॉमर्स कंपनी का 5,421 करोड़ रुपये का आईपीओ शुक्रवार को संपन्न होगा। इसके लिए 105-111 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया गया है।

आईपीओ 4,250 करोड़ रुपये के नए शेयर और 1,171 करोड़ रुपये के 10.55 करोड़ शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन है।

भाषा राजेश निहारिका

निहारिका


लेखक के बारे में