एमईआईएल तेलंगाना में 30 टन/दैनिक क्षमता का आक्सीजन संयंत्र लगाएगी

एमईआईएल तेलंगाना में 30 टन/दैनिक क्षमता का आक्सीजन संयंत्र लगाएगी

एमईआईएल तेलंगाना में 30 टन/दैनिक क्षमता का आक्सीजन संयंत्र लगाएगी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:54 pm IST
Published Date: May 8, 2021 2:53 pm IST

हैदराबाद, आठ मई (भाषा) मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर्स लिमिटेड 30 टन प्रतिदिन की क्षमता का ‘क्रायोजेनिक ऑक्सीजन तरलीकरण संयंत्र लगा रही है।

इसे भद्राचलम में आईटीसी के कागज कारखाने में लगाया जा रहा है और यह कुछ दिन में ही चालू हो जाएगा। क्रायोजेनिक आक्सीजन को तरल चिकिस्तकीय आक्सीजन (एलएमओ) में बदला जाएगा।

देश में कोविड ​​-19 रोगियों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर कंपनी बी-टाइप अक्सीजन सिलिंडरों की नि:शुल्क आपूर्ति करने का प्रस्ताव तेलंगाना सरकार को दिया है ।

 ⁠

एमईआईएल 7,000 लीटर क्षमता के 500 से 600 ऑक्सीजन सिलेंडर देने की तैयारी में है।

एमईआईएल को निज़ाम इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज (50 सिलिंडर), सरोजिनी देवी आई हॉस्पिटल (200), अपोलो इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेस (100) और हैदराबाद केयर हाई-टेक हॉस्पिटल (50) से ऑक्सीजन भरे सिलेंडर की आपूर्ति के अनुरोध प्राप्त हुए हैं।

इन अस्पतालों ने कोविड-19 के इलाज के लिए बिस्तर बढ़ाए हैं।

भाषा राजेश राजेश मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में