मर्सिडीज भारत में ‘जीएलएस मायबाख’ मॉडल का स्थानीय उत्पादन शुरू करेगी
मर्सिडीज भारत में 'जीएलएस मायबाख' मॉडल का स्थानीय उत्पादन शुरू करेगी
पुणे, 14 जनवरी (भाषा) जर्मनी की लक्जरी कार विनिर्माता मर्सिडीज-बेंज भारत में अपने अल्ट्रा-लक्जरी एसयूवी मॉडल ‘जीएलएस मायबाख’ का स्थानीय स्तर पर उत्पादन शुरू करेगी। इसके साथ ही भारत अमेरिका के बाहर ऐसा एकमात्र देश बन जाएगा, जहां इस मॉडल की स्थानीय असेंबली की जाएगी।
मर्सिडीज-बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी संतोष अय्यर ने बुधवार को पीटीआई-भाषा के साथ बातचीत में कहा कि वर्ष 2025 में भारत कंपनी के मायबाख ब्रांड के लिए दुनिया के शीर्ष पांच बाजारों में शामिल हो गया है।
उन्होंने कहा कि भारत में मायबाख शृंखला के तहत जीएलएस मायबाख सबसे अधिक बिकने वाला मॉडल है, जिसे फिलहाल अमेरिका के अलबामा स्थित टस्कालूसा संयंत्र से आयात किया जाता है।
अय्यर के मुताबिक, स्थानीय असेंबली शुरू होने के बाद इस मॉडल की कीमत घटकर 2.75 करोड़ रुपये रह जाएगी, जबकि अभी इसकी कीमत 3.17 करोड़ रुपये है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत में स्थानीय उत्पादन शुरू करने का मतलब अमेरिका में उत्पादन को बंद करना नहीं है। उन्होंने कहा, “अमेरिका में उत्पादन जारी रहेगा। भारत में असेंबली स्थानीय जरूरतों को पूरा करने के लिए है।”
चीन, अमेरिका, दक्षिण कोरिया और जर्मनी के साथ भारत अब मायबाख शृंखला वाले वाहनों के शीर्ष पांच वैश्विक बाजारों में शामिल है।
कंपनी की 2026 की योजनाओं पर अय्यर ने कहा कि मर्सिडीज-बेंज इंडिया इस साल 12 नए मॉडल पेश करेगी। हालांकि, यूरो के मुकाबले रुपये के कमजोर होने से लागत बढ़ी है, जिससे लक्जरी कार बाजार में वृद्धि इकाई अंक में ही रहने का अनुमान है।
पिछले साल मर्सिडीज ने भारत में कुल 19,007 वाहनों की बिक्री की जो 2024 की तुलना में मामूली रूप से कम है।
भाषा प्रेम प्रेम रमण
रमण

Facebook


