नई कार खरीदने वालों के लिए जरूरी खबर, इस साल भारतीय बाजार में 10 नई कार पेश करने जा रही ये कंपनी
नई कार खरीदने वालों के लिए जरूरी खबर : Mercedes Will launch 10 New Models in indian Market in 2023
Mercedes Will launch 10 New Models
नयी दिल्ली : Mercedes Will launch 10 New Models लक्जरी कार बनाने वाली जर्मनी की कंपनी मर्सिडीज-बेंज इस साल भारतीय बाजार में 10 नए वाहन पेश करेगी। इनमें से ज्यादातर की कीमतें एक करोड़ रुपये से अधिक होगी। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि पिछले साल इस श्रेणी में 69 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई।
Read More : Home Loan : बैंक देते हैं 5 तरह के होम लोन, जानें कौन सा है आपके लिए फायदे का सौदा
Mercedes Will launch 10 New Models मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने 2022 में एक करोड़ से अधिक कीमत वाले 3,500 से अधिक कारों की बिक्री की। इस दौरान इसने रिकॉर्ड 15,822 इकाइयों बेची। कंपनी ने 2021 में 11,242 इकाइयां बेची थीं। इसकी पिछली सबसे अच्छी बिक्री 2018 में 15,583 इकाई रही थी। इसने शुक्रवार को ‘एएमजी ई53 4मैटिक+ कैब्रियोलेट’ मॉडल पेश किया। इसकी कीमत 1.3 करोड़ रुपये है।
Read More : चलती ट्रेन में यात्री के साथ ऐसा काम कर रहे थे दो TTE, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो
मर्सिडीज-बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) संतोष अय्यर ने कहा, ’’पिछले साल हमें ‘शीर्ष वाहन’ खंड में सबसे अधिक 69 प्रतिशत वृद्धि हुई।’’ कंपनी के शीर्ष वाहनों में एस-क्लास मेबैक, जीएलएस मेबैक, टॉप-एंड एएमजी, एस-क्लास और जीएलएस एसयूवी शामिल हैं। इन वाहनों की शोरूम कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक है।
उन्होंने कहा, ”हम 2023 में 10 नई कार पेश करेंगे। इनमें से अधिकांश शीर्ष वाहन खंड में होंगी। कंपनी को 2023 में दहाई अंकों में बिक्री वृद्धि की उम्मीद है।’’ अय्यर ने कहा, ‘‘हमने पिछले साल के अंत तक अपनी चाकण कारखाने के लिए 100 प्रतिशत हरित बिजली हासिल की है… 2023 में हम पूरी तरीके से कागजरहित होंगे।’ उन्होंने आगे कहा, ”हमारा एक तिहाई नेटवर्क स्वच्छ ऊर्जा पर काम करेगा और पूरा नेटवर्क 2025 तक हरित हो जाएगा।”

Facebook



