वस्तुओं का निर्यात दूसरी तिमाही में 4.2 प्रतिशत बढ़कर 111.7 अरब डॉलर रहने का अनुमान: रिपोर्ट

वस्तुओं का निर्यात दूसरी तिमाही में 4.2 प्रतिशत बढ़कर 111.7 अरब डॉलर रहने का अनुमान: रिपोर्ट

वस्तुओं का निर्यात दूसरी तिमाही में 4.2 प्रतिशत बढ़कर 111.7 अरब डॉलर रहने का अनुमान: रिपोर्ट
Modified Date: August 12, 2024 / 07:13 pm IST
Published Date: August 12, 2024 7:13 pm IST

नयी दिल्ली, 12 अगस्त (भाषा) देश में मजबूत आर्थिक गतिविधियों के साथ कुल वस्तु निर्यात चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में सालाना आधार पर 4.2 प्रतिशत बढ़कर 111.7 अरब डॉलर रहने का अनुमान है।

भारतीय निर्यात आयात बैंक (इंडिया एक्जिम बैंक) ने सोमवार को एक रिपोर्ट में कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 की जुलाई-सितंबर तिमाही में गैर-तेल निर्यात 6.26 प्रतिशत बढ़कर 89.8 अरब डॉलर रहने की संभावना है।

 ⁠

रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘मजबूत आर्थिक गतिविधियों के साथ विनिर्माण और सेवा क्षेत्र के बेहतर प्रदर्शन तथा दुनिया के अन्य देशों में मौद्रिक नीति नरम होने तथा व्यापार भागीदार देशों में मांग संभावनाओं में सुधार से भारत के निर्यात क्षेत्र का प्रदर्शन चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में 4.2 प्रतिशत बढ़कर 111.7 अरब डॉलर रहने की संभावना है।’’

उल्लेखनीय है कि 2024-25 की अप्रैल-जून तिमाही में वस्तु निर्यात 109.96 अरब डॉलर रहा था।

इसमें कहा गया है कि हालांकि विकसित देशों में आर्थिक मोर्चे पर अनिश्चितता, पश्चिम एशिया संकट के साथ वैश्विक स्तर पर तनाव, वैश्विक आपूर्ति बाधाएं समेत अन्य कारणों से जोखिम भी बना हुआ है।

एक्जिम बैंक ने कहा कि कुल वस्तु निर्यात और गैर-तेल निर्यात में सकारात्मक वृद्धि पिछली तीन तिमाहियों से बनी हुई है और इसके जारी रहने की उम्मीद है।

एक्जिम बैंक तिमाही आधार पर देश के कुल वस्तु निर्यात और गैर-तेल निर्यात में वृद्धि का पूर्वानुमान जारी करता है। यह तिमाही रिपोर्ट ‘एक्सपोर्ट लीडिंग इंडेक्स’ मॉडल के आधार पर मई, अगस्त, नवंबर और फरवरी के पहले पखवाड़े में जारी की जाती है।

भाषा रमण अजय

अजय


लेखक के बारे में