विलय से एचडीएफसी बैंक, समूह की कंपनियों के बीच तालमेल बढ़ेगाः पारेख

विलय से एचडीएफसी बैंक, समूह की कंपनियों के बीच तालमेल बढ़ेगाः पारेख

विलय से एचडीएफसी बैंक, समूह की कंपनियों के बीच तालमेल बढ़ेगाः पारेख
Modified Date: June 30, 2023 / 07:38 pm IST
Published Date: June 30, 2023 7:38 pm IST

नयी दिल्ली, 30 जून (भाषा) एचडीएफसी के चेयरमैन दीपक पारेख ने शुक्रवार को भरोसा जताया कि एचडीएफसी बैंक के स्वामित्व संभालने के साथ उसके और समूह की कंपनियों के बीच तालमेल गहरा होगा।

मूल कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड का एचडीएफसी बैंक का विलय शनिवार से प्रभावी होने की उम्मीद है।

एचडीएफसी लिमिटेड के चेयरमैन के रूप में पारेख ने शेयरधारकों को अपने आखिरी संदेश में कहा कि एचडीएफसी बैंक की मुख्य ताकतों में अब आवास ऋण भी शामिल होगा।

 ⁠

उन्होंने कहा, ”एचडीएफसी बैंक आवास ऋण ग्राहकों को परिसंपत्ति और देयता उत्पादों की बिक्री करने की संभावना से उत्साहित है। ऐसा डिजिटल मंचों पर बिना किसी बाधा के एक-क्लिक के जरिए किया जा सकेगा।”

उन्होंने कहा कि एचडीएफसी बैंक के विशाल वितरण नेटवर्क का आवास ऋण और समूह की कंपनियों के लिए बेहतर ढंग से इस्तेमाल किया जाएगा।

पारेख ने कहा, ”भविष्य में क्या होगा, यह तो समय ही बताएगा। लेकिन आज संगठनों के सामने सबसे बड़ा जोखिम यथास्थिति बनाए रखना है। इसके साथ इस विश्वास को भी बनाए रखना है कि बीते कल में जो अच्छा काम किया, वह भविष्य में भी जारी रहेगा।”

उन्होंने कहा कि परिवर्तन के लिए साहस की जरूरत है, क्योंकि यह व्यक्ति को आराम और सुविधा के दायरे से बाहर कर देता है।

पारेख ने कहा कि अब उनके लिए संन्यास लेने का वक्त आ गया है और उन्होंने एक रोमांचक भविष्य और समृद्धि की उम्मीद जताई।

उन्होंने कहा, ”यह मेरे लिए भविष्य की उम्मीदों और आशाओं के साथ संन्यास लेने का वक्त है। हालांकि, एचडीएफसी के शेयरधारकों के लिए यह मेरा आखिरी संवाद होगा, लेकिन इस बात के लिए निश्चिंत रहिए कि हम अब वृद्धि और समृद्धि के एक बेहद रोमांचक भविष्य की ओर बढ़ रहे हैं।”

पारेख ने इस सप्ताह की शुरुआत में कहा था कि निगम में 46 साल बिताने के बाद 30 जून उनका आखिरी कार्य दिवस होगा।

भाषा पाण्डेय प्रेम

प्रेम


लेखक के बारे में