मुंबई, 10 जनवरी (भाषा) एमजी मोटर इंडिया की इलेक्ट्रिक वाहन बिक्री कैलेंडर वर्ष 2021 में 145 प्रतिशत बढ़कर 2,798 इकाई हो गई, जो देश में ईवी की ओर बढ़ते रुझान को दर्शाता है। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
इससे पिछले साल यानी 2020 में कंपनी ने 1,142 इलेक्ट्रिक वाहन बेचे थे।
इस समय भारत में कंपनी के ईवी उत्पाद पोर्टफोलियो में एक स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन जेएस ईवी है, जिसे जनवरी, 2020 में पेश किया गया था। इसके बाद पिछले साल फरवरी में इस वाहन का नया संस्करण पेश किया गया।
कंपनी के मुताबिक, जेएस ईवी पूरी तरह चार्ज होने पर 419 किलोमीटर दौड़ सकता है। ये गाड़ी दो संस्करणों – एक्साइट और एक्सक्लूसिव – में आती है, जिसकी कीमत 21.49 लाख रुपये से शुरू है।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय