एमजी मोटर ने दर्ज की सबसे ऊंची मासिक बिक्री, नवंबर में बेचे 4,163 वाहन

एमजी मोटर ने दर्ज की सबसे ऊंची मासिक बिक्री, नवंबर में बेचे 4,163 वाहन

एमजी मोटर ने दर्ज की सबसे ऊंची मासिक बिक्री, नवंबर में बेचे 4,163 वाहन
Modified Date: November 29, 2022 / 08:21 pm IST
Published Date: December 1, 2020 7:12 am IST

नयी दिल्ली, एक दिसंबर (भाषा) एमजी मोटर इंडिया ने भारत में सबसे ऊंची मासिक खुदरा बिक्री का आंकड़ा हासिल किया है। चीन की एसएआईसी मोटर कॉर्प की पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई की बिक्री नवंबर में 28.5 प्रतिशत बढ़कर 4,163 इकाई पर पहुंच गई।

नवंबर, 2019 में कंपनी ने 3,239 वाहन बेचे थे।

एमजी मोटर इंडिया ने बयान में कहा कि नवंबर में उसने हेक्टर की 3,426 इकाइयां, ग्लॉस्टर की 627 इकाइयां और जेडएस ईवी की 110 इकाइयां बेचीं।

 ⁠

भाषा अजय अजय

अजय


लेखक के बारे में