एमजी मोटर की 20 लाख से कम दाम में इलेक्ट्रिक वाहन लाने की तैयारी

एमजी मोटर की 20 लाख से कम दाम में इलेक्ट्रिक वाहन लाने की तैयारी

एमजी मोटर की 20 लाख से कम दाम में इलेक्ट्रिक वाहन लाने की तैयारी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:15 pm IST
Published Date: June 27, 2021 1:34 pm IST

नयी दिल्ली 27 जून (भाषा) वाहन विनिर्माता कंपनी एमजी मोटर अगले दो साल के अंदर देश में अपनी दूसरी बैटरी चालित इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) को भारतीय बाजार में पेश करेगी। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी के अनुसार इस ई-वाहन की कीमत 20 लाख रुपये से कम होगी।

यह मॉडल कंपनी का दूसरा ई-वाहन होगा। इलेक्ट्रिक वाहन क्षेणी में एमजी की भारत में जेडएस एसयूवी पहले ही मौजूद है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 21 से 24.18 लाख के बीच हैं।

एमजी मोटर इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक राजीव चाबा ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘हम अब तक अपने इलेक्ट्रिक वाहन उत्पाद के प्रदर्शन से बहुत खुश हैं। हम भविष्य में और अधिक इलेक्ट्रिक गाड़ियों को बाजार में उतारने का इरादा रखते हैं। उम्मीद है कि दूसरी ईवी वाहन की कीमत 20 लाख रुपये से कम होगी।’’

 ⁠

ग्लॉस्टर और हेक्टर जैसे गाड़िया बनाने वाली कंपनी ने देशभर में अबतक इलेक्ट्रिक वाहन जेड एस की तीन हजार इकाइयों की बिक्री की हैं।

दूसरी ई-वाहन के बाजार में उतरने के समय पर छाबा ने कहा, ‘‘हम कोविड की स्थिति और आवश्यक सामग्रियों की कमी के कारण समयरेखा को फिलहाल तय नहीं कर रहे हैं। इसलिए उम्मीद है कि दो साल में हम यह कर पाएंगे। सरकार और उद्योग दोनों इस पर काम कर रहे हैं। कोविड का प्रभाव कम होने होने के बाद ही तस्वीर साफ़ हो सकेगी।’’

भाषा जतिन

मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में