माइक्रो फाइनेंस इंडस्ट्री नेटवर्क ने क्षेत्र के लिए सरकार से ऋण गारंटी सहायता मांगी

माइक्रो फाइनेंस इंडस्ट्री नेटवर्क ने क्षेत्र के लिए सरकार से ऋण गारंटी सहायता मांगी

माइक्रो फाइनेंस इंडस्ट्री नेटवर्क ने क्षेत्र के लिए सरकार से ऋण गारंटी सहायता मांगी
Modified Date: August 12, 2025 / 05:06 pm IST
Published Date: August 12, 2025 5:06 pm IST

मुंबई, 12 अगस्त (भाषा) माइक्रो फाइनेंस इंडस्ट्री नेटवर्क (एमफिन) ने सरकार से ऋण गारंटी सहायता मांगी है, ताकि बैंकों को इस क्षेत्र को ऋण देने में आसानी हो।

माइक्रोफाइनेंस क्षेत्र के स्व-नियामक संगठन (एसआरओ) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी आलोक मिश्रा ने यहां संवाददाताओं से कहा कि भरोसे के साथ आगे बढ़ने की जरूरत है।

 ⁠

उन्होंने कहा कि माइक्रो फाइनेंस संस्थानों (एमएफआई) को वित्त पोषण से एक अच्छा चक्र शुरू होगा, जिससे आर्थिक गतिविधियों को भी मदद मिलेगी।

मिश्रा ने कहा कि एनबीएफसी-एमएफआई अपने लगभग दो-तिहाई संसाधनों के लिए बैंक ऋण पर निर्भर हैं। उन्होंने कहा कि बैंक इस क्षेत्र को ऋण देने में कुछ अनिच्छा दिखा रहे हैं, जिससे गंभीर नकदी की कमी पैदा हो रही है।

मिश्रा ने कहा, ”एक बार (बैंकों से) वित्त पोषण शुरू होने पर एमएफआई द्वारा वितरण में सुधार होगा।”

उन्होंने बताया कि जून तिमाही में सभी सूक्ष्म यानी छोटी राशि के कर्ज देने वाले वित्तीय संस्थानों का सकल ऋण पोर्टफोलियो लगभग 17 प्रतिशत घटकर 3.53 लाख करोड़ रुपये रह गया। वहीं उधारकर्ताओं की संख्या छह प्रतिशत घटकर 7.5 करोड़ रह गई है।

एमफिन ने सरकार को पत्र लिखकर इस क्षेत्र के लिए 15-20 हजार करोड़ रुपये की ऋण गारंटी योजना की मांग की है।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण


लेखक के बारे में