छंटनी के बीच माइक्रोसॉफ्ट का तिमाही मुनाफा 12 फीसदी घटा

छंटनी के बीच माइक्रोसॉफ्ट का तिमाही मुनाफा 12 फीसदी घटा

छंटनी के बीच माइक्रोसॉफ्ट का तिमाही मुनाफा 12 फीसदी घटा
Modified Date: January 25, 2023 / 10:37 am IST
Published Date: January 25, 2023 10:37 am IST

वाशिंगटन, 25 जनवरी (एपी) माइक्रोसॉफ्ट ने मंगलवार को बताया कि दिसंबर 2022 में समाप्त तिमाही के दौरान उसका मुनाफा 12 फीसदी घट गया। गौरतलब है कि कंपनी ने आर्थिक अनिश्चितता का हवाला देते हुए 10,000 कर्मचारियों की छंटनी की है।

कंपनी ने 16.43 अरब डॉलर या प्रति शेयर 2.20 डॉलर का तिमाही लाभ दर्ज किया।

माइक्रोसॉफ्ट ने बताया कि अक्टूबर-दिसंबर की अवधि में उसकी आय 52.75 अरब डॉलर थी, जो सालाना आधार पर दो प्रतिशत अधिक है।

 ⁠

माइक्रोसॉफ्ट ने पिछले सप्ताह कहा था कि व्यापक आर्थिक अनिश्चितताओं और बदलती ग्राहक प्राथमिकताओं के चलते उसने अपने वैश्विक कार्यबल में लगभग पांच प्रतिशत कटौती का फैसला किया है।

कंपनी के व्यक्तिगत कंप्यूटिंग व्यवसाय में गिरावट जारी रहने का अनुमान है।

एपी पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में