मिलिंद पंत, किरण मजूमदार शॉ और एडवर्ड नाइट यूएसआईबीसी के बोर्ड में शामिल
मिलिंद पंत, किरण मजूमदार शॉ और एडवर्ड नाइट यूएसआईबीसी के बोर्ड में शामिल
वाशिंगटन, 14 जनवरी (भाषा) तीन शीर्ष कॉरपोरेट हस्तियों एमवे के सीईओ मिलिंद पंत, बायोकॉन की कार्यकारी अध्यक्ष किरण मजूमदार शॉ और नैस्डैक के एडवर्ड नाइट को अमेरिका भारत व्यापार परिषद (यूएसआईबीसी) के वैश्विक निदेशक मंडल में वाइस चेयर के रूप में शामिल किया गया है।
यूएसआईबीसी एक प्रमुख व्यापार पैरोकारी संगठन है और उक्त दिग्गज कॉरपोरेट हस्तियों के जुड़ने से इसे मजबूती मिलेगी। संगठन को नए अमेरिकी प्रशासन के साथ बातचीत करनी है और लगातार जटिल हो रही दुनिया में मजबूत अमेरिका-भारत संबंधों की पैरोकारी करनी है।
संगठन द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक वाइस चेयर के रूप में पंत, मजूमदार शॉ और नाइट यूएसआईबीसी की अध्यक्ष निशा बिस्वाल और परिषद के नीति निदेशकों के साथ काम करेंगे।
भाषा पाण्डेय मनोहर
मनोहर

Facebook



