Milk Price Hike: महंगाई के बीच दूध के दामों में फिर आया उबाल, इतने रुपये प्रति लीटर की हुई बढ़ोतरी, देखें नया रेट
Milk Price Hike: महंगाई के बीच दूध के दामों में फिर आया उबाल, इतने रुपये प्रति लीटर की हुई बढ़ोतरी Sanchi Milk Price, Sanchi Milk Price Hike
Milk Price Hike
Milk Price Hike: भोपाल। देशभर में इन दिनों जहां महंगाई के चलते सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं तो वहीं अब एक बार फिर एमपी में सांची का दूध महंगा हो गया है। भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, बुंदेलखंड और उज्जैन दुग्ध संघ ने सांची के दाम बढ़ा दिए हैं।
Read more: Amazon Prime Day Sale: इस दिन से शुरू हो रहा अमेजन प्राइम डे सेल, स्मार्टफोन से लेकर TV-लैपटॉप तक मिलेगा बंपर डिस्काउंट
सांची द्वारा लागू की गई दूध की नई दरों के मुताबिक, अब घर पर दूध दो रुपए तक महंगा मिलेगा। सांची ने 2 रुपए प्रति लीटर दाम बढ़ाये हैं। ऐसे में अब चाय स्पेशल दूध 50 से बढ़कर 52 रूपये लीटर हो गया है। टोंड मिल्क 52 से बढ़कर 54 रुपए प्रति लीटर मिलेगा। वहीं, फुल क्रीम दूध के दाम 64 से बढ़कर 66 रुपए कर दिए गए हैं।
Read more: District Court Recruitment 2024: यहां डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में इन पदों पर निकली वैकेंसी, 42 साल वाले भी कर सकेंगे आवदेन, फटाफट कर लें अप्लाई
बता दें कि बीते दिनों पहले अमूल से लेकर देवभोग तक के दूध के दामों में बढ़ोतरी की गई है। वहीं, अब सांची दूध के दामों में भी इजाफा किया गया है। कर्नाटक दुग्ध फेडरेशन (केएमएफ) ने भी नंदिनी दूध की कीमत बढ़ाई थी। वृद्धि के बाद अब नंदिनी दूध के 550 मिलीलीटर की थैली 24 रुपए में मिलेगी। वहीं, 44 रुपए में 1050 मिलीलीटर दूध की थैली मिलेगी। बात करें एक लीटर देवभोग दूध के दाम की तो 55 से बढ़कर वो 57 रुपए हो गया है।

Facebook



