आईपीओ लाने की तैयारी कर रही मोबिक्विक 2023-24 में लाभ में आई, 14 करोड़ रुपये का मुनाफा

आईपीओ लाने की तैयारी कर रही मोबिक्विक 2023-24 में लाभ में आई, 14 करोड़ रुपये का मुनाफा

आईपीओ लाने की तैयारी कर रही मोबिक्विक 2023-24 में लाभ में आई, 14 करोड़ रुपये का मुनाफा
Modified Date: August 20, 2024 / 07:36 pm IST
Published Date: August 20, 2024 7:36 pm IST

नयी दिल्ली, 20 अगस्त (भाषा) आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने की तैयारी कर रही वित्तीय प्रौद्योगिकी (फिनटेक) कंपनी मोबिक्विक ने मंगलवार को कहा कि उसने वित्त वर्ष 2023-24 में 14.08 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है।

कंपनी ने किसी भी वित्त वर्ष में पहली बार मुनाफा दर्ज किया है।

 ⁠

कंपनी पेटीएम, फोनपे जैसी फिनटेक फर्मों के साथ प्रतिस्पर्धा करती है और वह अपनी प्रतिस्पर्धियों में पहली कंपनी है, जो मुनाफे में आई है।

वित्त वर्ष 2022-23 में मोबिक्विक को 83.81 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

मोबिक्विक की सह-संस्थापक उपासना टाकू ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘हमें पूरे साल में घाटे से उबरकर मुनाफे में आने की खुशी है। हमने अपने मंच पर बहुत ही दिलचस्प नवाचारी उत्पाद पेश किए हैं और मशीन लर्निंग तथा डेटा का इस्तेमाल किया है, जिससे हमें बेहतर बिक्री में मदद मिली है।’’

उन्होंने कहा कि मोबिक्विक का गैर-भुगतान राजस्व 50 प्रतिशत से थोड़ा अधिक है। इसका अर्थ है कि कंपनी सक्रिय उपयोगकर्ताओं और व्यापारियों को एक या अधिक वित्तीय उत्पादों की सेवाएं देने में सफल रही है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय


लेखक के बारे में