Mobile Number Should Be updated time to time with Aadhar Card

आधार कार्ड धारकों के लिए आवश्यक सूचना, जल्द से जल्द करा लें ये अपडेट, वरना हो सकती है बड़ी दिक्कत

Aadhaar Card Update: आधार कार्ड से जुड़ी बड़ी खबर है। सभी आधार कार्ड धारकों को समय-समय पर अपडेशन कराना जरूरी है। वरना परेशानी हो सकती है।

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:43 PM IST, Published Date : November 5, 2022/8:42 pm IST

Aadhaar Card Update: आज आधार कार्ड लोगों की सबसे जरूरी दस्तावेजों में से एक है। आधारकार्ड के बिना आज कोई भी सरकारी काम आपके नहीं हो सकते। यह आपके पहचान पत्र के रूप में काम करती है। लेकिन समय-समय पर इसमें कुछ अपडेशन भी कराना पड़ता है। अब इसी से जुड़ी एक जरूरी अपडेशन की बात सामने आई चलिए आपको इस बारे में बताते हैं।
आधार कार्ड में अपडेशन

हमें अपने आधार कार्ड में विशेष रूप से मोबाइल नंबर लगातार अपडेट करने की आवश्यकता है क्योंकि अपडेटेड मोबाइल नंबर के बिना किसी अन्य जानकारी को अपडेट करना असंभव है। अपने आधार कार्ड पर अपना मोबाइल नंबर ऑनलाइन तरीके से बदला जा सकता है। आधार कार्ड में मोबाइल नंबर ऑनलाइन बदलने के लिए कुछ स्टेप्स को फॉलो किया जा सकता है।

ऐसे करें आधार कार्ड पर मोबाइल नंबर ऑनलाइन अपडेट

– यूआईडीएआई के वेब पोर्टल- uidai.gov.in पर जाएं।
– आप जिस फोन नंबर को अपडेट करना चाहते हैं उसे दर्ज करने के बाद उपयुक्त जगह में कैप्चा टाइप करें।
– “Send OTP” चुनें और उस ओटीपी को डालें जो आपके फोन नंबर पर भेजा गया था।
– अब “Submit OTP and Proceed” चुनें।
– स्क्रीन पर “Online Aadhaar Services” लेबल वाला एक ड्रॉप-डाउन चयन प्रदर्शित करेगी, जिसे आप अपडेट करना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें। मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए उस विकल्प को चुनें और फिर उपयुक्त जानकारी दर्ज करें।
– मोबाइल नंबर डालने के बाद एक नया पेज खुलेगा। अब आपको एक कैप्चा दर्ज करना होगा। इसके परिणामस्वरूप आपके नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा। ओटीपी की पुष्टि करने के बाद “Save and Proceed” पर क्लिक करें।
– ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लें और निकटतम आधार केंद्र जाएं।
– 90 दिनों के भीतर डेटाबेस को आपके वर्तमान मोबाइल नंबर से अपडेट कर दिया जाएगा।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक