भारत के 40 प्रतिशत से ज्यादा आईटी, गिग कर्मचारी एआई का इस्तेमाल करते हैं: रिपोर्ट

भारत के 40 प्रतिशत से ज्यादा आईटी, गिग कर्मचारी एआई का इस्तेमाल करते हैं: रिपोर्ट

भारत के 40 प्रतिशत से ज्यादा आईटी, गिग कर्मचारी एआई का इस्तेमाल करते हैं: रिपोर्ट
Modified Date: November 11, 2025 / 10:30 pm IST
Published Date: November 11, 2025 10:30 pm IST

नयी दिल्ली, 11 नवंबर (भाषा) इंडिया स्किल्स रिपोर्ट के अनुसार भारत के 40 प्रतिशत से ज्यादा आईटी और गिग कर्मचारी ऑटोमेशन, एनालिटिक्स और रचनात्मक उत्पादन के लिए एआई टूल्स का इस्तेमाल करते हैं।

इसमें कहा गया कि भारत में रोजगार क्षमता 2025 के 54.81 प्रतिशत से बढ़कर 56.35 प्रतिशत हो गई है। इससे नौकरी की तत्परता और कौशल विकास में लगातार प्रगति का पता चलता है।

इंडिया स्किल्स रिपोर्ट 2026 का 13वां संस्करण एजुकेशनल टेस्टिंग सर्विस (ईटीएस) ने भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई), अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) और भारतीय विश्वविद्यालय संघ (एआईयू) के सहयोग से जारी किया।

 ⁠

यह रिपोर्ट सात क्षेत्रों के एक लाख से ज्यादा उम्मीदवारों और लगभग 1,000 नियोक्ताओं के आंकड़ों पर आधारित है।

भाषा अजय पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में