विदेशों में तेजी और रुपये में गिरावट के बीच अधिकांश तेल-तिलहन में मजबूती
विदेशों में तेजी और रुपये में गिरावट के बीच अधिकांश तेल-तिलहन में मजबूती
नयी दिल्ली, 16 जनवरी (भाषा) विदेशी बाजारों में मजबूती के रुख और रुपये में आई गिरावट के बीच स्थानीय तेल-तिलहन बाजार में शुक्रवार को अधिकांश तेल-तिलहनों के दाम मजबूत बंद हुए तथा सरसों एवं सोयबीन तेल-तिलहन, कच्चा पामतेल (सीपीओ) एवं पामोलीन तथा बिनौला तेल के दाम लाभ दर्शाते बंद हुए। सामान्य कामकाज के बीच मूंगफली तेल-तिलहन में स्थिरता रही।
मलेशिया एक्सचेंज दोपहर साढ़े तीन बजे लगभग दो प्रतिशत मजबूत बंद हुआ जबकि शिकागो एक्सचेंज में कल रात भी सुधार था और यहां अभी भी मजबूती जारी है।
रुपये में शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट जारी रही। रुपया शुक्रवार को 50 पैसे की गिरावट के साथ 90.84 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ। कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों और विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी से रुपये पर दबाव रहा।
बाजार सूत्रों ने कहा कि रुपये की गिरावट से खाद्य तेलों का आयात मंहगा हो गया। इसके अलावा विदेशों में खाद्यतेलों के दाम मजबूत रहने के बीच स्थानीय बाजारों में भी खाद्यतेलों के दाम मजबूत हो गये। यह अधिकांश खाद्यतेल-तिलहनों के दाम में आये सुधार का मुख्य कारण है।
सूत्रों ने कहा कि सट्टेबाजों ने आज बिनौला खल का दाम 1.5 प्रतिशत बढ़ाया है। यही सट्टेबाज कपास की खरीद के समय नरमा के दाम न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से काफी नीचे लगा रह थे। अब वे खल का दाम बढ़ाकर मुनाफा कमाने की कोशिश में जुट गये हैं।
इस कदम का सीधा असर दूध के दामों पर होगा जिसे तेल के मुकाबले कहीं अधिक मात्रा में सेवन किया जाता है। सरकार को इन सट्टेबाजों से निपटने के लिए खल के वायदा कारोबार को स्थायी रूप से बंद करने के बारे में विचार करना चाहिये। मुर्गीदाने में उपयोग होने वाले डी-आयल्ड केक (डीओसी) के मुकाबले बिनौला खल की खपत देश में लगभग ढाई गुना अधिक होती है।
सामान्य और सुस्त कामकाज के बीच मूंगफली तेल-तिलहन के दाम स्थिर रहे।
तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:
सरसों तिलहन – 7,035-7,085 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली – 6,675-7,050 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 16,100 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली रिफाइंड तेल – 2,575-2,875 रुपये प्रति टिन।
सरसों तेल दादरी- 14,600 रुपये प्रति क्विंटल।
सरसों पक्की घानी- 2,445-2,545 रुपये प्रति टिन।
सरसों कच्ची घानी- 2,445-2,590 रुपये प्रति टिन।
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 14,150 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 13,700 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 11,000 रुपये प्रति क्विंटल।
सीपीओ एक्स-कांडला- 11,625 रुपये प्रति क्विंटल।
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 12,750 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,550 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन एक्स- कांडला- 12,500 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।
सोयाबीन दाना – 5,310-5,360 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन लूज- 5,010-5,060 रुपये प्रति क्विंटल।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण

Facebook


