Mother Dairy Milk Price Hike: आम जनता को फिर लगा महंगाई का झटका, मदर डेयरी ने बढ़ाए दूध के दाम, यहां देखें नई कीमत
Mother Dairy Milk Price Hike: मदर डेयरी ने अपने दूध की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी का ऐलान किया है।
Mother Dairy Milk Price Hike/ Image Credit: Mother Dairy X Handle
- मदर डेयरी ने अपने दूध की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी का ऐलान किया है।
- मदर डेयरी ने दिल्ली-एनसीआर और अन्य सभी बाजारों में अपने दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की है।
- मदर डेयरी की तरफ से बढ़ाई गई दूध की कीमतें आज यानी 30 अप्रैल 2025 से ही लागू होगी।
नई दिल्ली: Mother Dairy Milk Price Hike: मदर डेयरी अपने दूध की कीमतों में बढ़ोतरी करते रहती है। इसी कड़ी में मदर डेयरी ने एक बार फिर से जनता को झटका दिया है। ऐसा इसलिए क्योंकि, मदर डेयरी ने अपने दूध की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी का ऐलान किया है। मदर डेयरी ने दिल्ली-एनसीआर और अन्य सभी बाजारों में अपने दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की है। मदर डेयरी की तरफ से बढ़ाई गई दूध की कीमतें आज यानी 30 अप्रैल 2025 से ही लागू होगी। इसका मतलब है कि, अब ग्राहकों को दूध के लिए पहले से ज्यादा कीमत चुकानी पड़ेगी।
मदर डेयरी के अधिकारियों ने बताया कि, दूध की कीमतों में बढ़ोतरी का कारण दूध की खरीद लागत में लगातार वृद्धि है। बीते कुछ महीनों में 4-5 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि हो चुकी है, जिससे डेयरी पर आर्थिक दबाव पड़ा है। इसी को देखते हुए यह फैसला लिया गया है ताकि किसान और आपूर्ति श्रृंखला को नुकसान न हो।
कितनी बढ़ी किस दूध की कीमत?
Mother Dairy Milk Price Hike: फुल क्रीम दूध: 68 रुपये से बढ़कर 69 रुपये प्रति लीटर
टोन्ड मिल्क: 56 रुपये से बढ़कर 57 रुपये प्रति लीटर
डबल टोन्ड दूध: 49 रुपये से बढ़कर 51 रुपये प्रति लीटर
गाय का दूध: 57 रुपये से बढ़कर 59 रुपये प्रति लीटर
टोन्ड दूध (बल्क वेंडेड): 54 रुपये से बढ़कर 56 रुपये प्रति लीटर
आम आदमी पर पड़ेगा असर
Mother Dairy Milk Price Hike: मदर डेयरी द्वारा दूध की कीमतों में बढ़ोतरी का असर सीधे आम जनता और हर रोज दूध लेने वाले परिवारों पर पड़ेगा। जैसे की जिन घरों में रोज 2 लीटर दूध की खपत होती है, उन्हें हर महीने 120 रुपए तक अधिक खर्च करना पड़ेगा।
कीमत में बढ़ोतरी से किसानों को मिलेगा फायदा
Mother Dairy Milk Price Hike: मदर डेयरी द्वारा दूध की कीमत में की गई बढ़ोतरी का फायदा दूध उत्पादक किसानों को मिलेगा। इतना ही नहीं इससे दूध उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी। मदर डेयरी की यह कीमत वृद्धि भले ही आम उपभोक्ता के लिए बोझ हो सकती है, लेकिन यह खरीद लागत में वृद्धि और किसानों के हित को ध्यान में रखकर किया गया है।

Facebook



