मोतीलाल ओसवाल पीई ने 4,000 करोड़ रुपये का नया कोष जारी किया

मोतीलाल ओसवाल पीई ने 4,000 करोड़ रुपये का नया कोष जारी किया

मोतीलाल ओसवाल पीई ने 4,000 करोड़ रुपये का नया कोष जारी किया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:18 pm IST
Published Date: July 20, 2021 1:30 pm IST

मुंबई, 20 जुलाई (भाषा) मोतीलाल ओसवाल प्राइवेट इक्विटी (एमओपीई) ने मंगलवार को 4,000 करोड़ रुपये (55 करोड़ डॉलर) का कोष पेश करने की घोषणा की। इसके तहत विकास की उच्च संभावना वाले मझोले आकार की कंपनियों में निवेश किया जाएगा।

मोतीलाल ओसवाल समूह की निजी इक्विटी कंपनी का यह चौथा कोष है।

एक बयान के अनुसार, ‘इंडिया बिजनेस एक्सीलेंस फंड IV’ निवेश रणनीति पहले की तरह ही होगी। इसमें मजबूत दीर्घकालिक स्थायी विकास संभावना वाली मझोले आकार की भारतीय कंपनियों में विकास पूंजी उपलब्ध कराने पर ध्यान दिया जाएगा।

 ⁠

बयान में कहा गया है कि वह इस नये निवेश में मोतीलाल ओसवाल समूह और उसकी टीम खुद भी 20 प्रतिशत निवेश करेगी।

भाषा रमण मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में