मोतीसंस ज्वेलर्स के आईपीओ को दूसरे दिन 51.36 गुना अभिदान मिला
मोतीसंस ज्वेलर्स के आईपीओ को दूसरे दिन 51.36 गुना अभिदान मिला
नयी दिल्ली, 19 दिसंबर (भाषा) मोतीसंस ज्वेलर्स के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को निर्गम के दूसरे दिन मंगलवार को 51.36 गुना अभिदान मिला।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, निर्गम के तहत की गई 2,08,71,000 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 1,07,19,08,000 शेयरों के लिए बोलियां लगाई गईं।
गैर-संस्थागत निवेशक खंड को 69.59 गुना अभिदान मिला जबकि खुदरा व्यक्तिगत निवेशक खंड के लिए 64.37 गुना बोलियां लगाई गईं। वहीं पात्र संस्थागत खरीदारों के खंड को सिर्फ 66 प्रतिशत अभिदान मिला।
जयपुर स्थित आभूषण विक्रेता कंपनी के निर्गम के लिए 52-55 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया गया है। निर्गम के तहत 2.74 करोड़ इक्विटी शेयरों को जारी किया जा रहा है और इसमें कोई भी बिक्री पेशकश नहीं है।
निर्गम खुलने के पहले मोतीसंस ज्वेलर्स ने एंकर निवेशकों से 36 करोड़ रुपये से अधिक राशि जुटाई है।
भाषा प्रेम
प्रेम अजय
अजय

Facebook



