मूविंग ने हीरो इलेक्ट्रिक के साथ साझेदारी की

मूविंग ने हीरो इलेक्ट्रिक के साथ साझेदारी की

मूविंग ने हीरो इलेक्ट्रिक के साथ साझेदारी की
Modified Date: November 29, 2022 / 08:48 pm IST
Published Date: May 17, 2021 2:57 pm IST

नयी दिल्ली, 17 मई (भाषा) इलेक्ट्रिक फ्लीट स्टार्टअप मूविंग ने सस्ते इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल बढ़ाने के उद्देश्य से हीरो इलेक्ट्रिक के साथ साझेदारी की है। कंपनी की योजना एक लाख इंटरनल कमब्शन इंजन (आईसीई) संचालित दो पहिये वाहनों को इलेक्ट्रिक वाहनों में बदलना है।

हीरो इलेक्ट्रिक ने एक विज्ञप्ति में कहा कि दिल्ली आधारित मूविंग बी2बी (बिजनेस टू बिजनेस) ई-वाणिज्य कंपनियों, खुदरा, थर्ड पार्टी लॉजिस्टिक्स (थ्रीपीएल) और एफएमसीजी कंपनियों के लिए अपने प्रौद्योगिकी मंच के जरिए वित्तीय वर्ष 2021-22 तक 1,000 हीरो इलेक्ट्रिक वाहनों की तैनाती करेगी।

इसमें कहा गया कि दोनों साझेदार नयी मांग के जरिए इलेक्ट्रिक वाहनों को तेजी से अपनाने की दिशा में मिलकर काम करेंगे और साथ ही मौजूदा आईसीई वाहनों को इलेक्ट्रिक वाहनों में बदलने पर ध्यान देंगे।

 ⁠

विज्ञप्ति के अनुसार आने वाले पांच वर्षों में दोनों साझेदारों का लक्ष्य आखिरी मील डिलीवरी में इस्तेमाल किए जाने वाले 1,00,000 दो पहिया आईसीई वाहनों को इलेक्ट्रिक वाहनों में बदलना है।

भाषा प्रणव मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में