एमटीएआर टेक के आईपीओ में दूसरे दिन तक 10.27 गुणा अभिदान | MPAR Tech's IPO subscription up 10.27 times for 2nd day

एमटीएआर टेक के आईपीओ में दूसरे दिन तक 10.27 गुणा अभिदान

एमटीएआर टेक के आईपीओ में दूसरे दिन तक 10.27 गुणा अभिदान

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:55 PM IST, Published Date : March 4, 2021/3:08 pm IST

नयी दिल्ली, चार मार्च (भाषा) एमटीएआर टैक्नालाजीज के 597 करोड़ रुपये के प्रारम्भिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) में बृहस्पतिवार को दूसरे दिन तक10.27 गुणा अभिदान मिला। इसे खुदरा निवेशकों का बड़ा समर्थनहै।

शेयर बाजार की सूचनाओं के अनुसार कंपनी को 72.6 शेयरों की पेशकश के मुकाबले अब तक 7.45 करोड़ शेयरों के लिये बोलियां प्राप्त हुई हैं। यह पेशकश का 10.27 गुना है।

खुदरा निवेशकों के लिये आरक्षित हिस्से में 16.55 गुना शेयर के लिए और गैर- संस्थागत वर्ग में 8.04 गुना बोलियां मिलीं हैं। वहीं पात्र संस्थागत खरीदारों के खंड में भी भी 96 प्रतिशत शेयर के लिए आवेदन मिले हैं।

इंजीनियरिंग निदान उपलब्ध कराने वाली कंपनी एमटीएआर टैक्नालॉजीज ने मंगलवार को एंकर निवेशकों से 179 करोड़ रुपये जुटाये हैं।

भाषा

महाबीर मनोहर

मनोहर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers