एमआरएफ का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में लगभग पांच गुना होकर 588.75 करोड़ रुपये पर

एमआरएफ का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में लगभग पांच गुना होकर 588.75 करोड़ रुपये पर

एमआरएफ का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में लगभग पांच गुना होकर 588.75 करोड़ रुपये पर
Modified Date: August 3, 2023 / 08:18 pm IST
Published Date: August 3, 2023 8:18 pm IST

नयी दिल्ली, तीन अगस्त (भाषा) टायर बनाने वाली कंपनी एमआरएफ लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में सालाना आधार पर लगभग पांच गुना होकर 588.75 करोड़ रुपये हो गया। मुख्य रूप से आय बढ़ने और कच्चे माल की कीमतों में कमी के कारण लाभ बढ़ा है।

कंपनी ने बृहस्पतिवार को बताया कि बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसे 123.6 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

 ⁠

एमआरएफ ने शेयर बाजार को बताया कि एकीकृत परिचालन आय बढ़कर 6,440.29 करोड़ रुपये हो गयी, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 5,695.93 करोड़ रुपये थी।

कंपनी ने कहा कि खपत वाले कच्चे माल की लागत कम होकर 3,780.67 करोड़ रुपये रह गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 4,114.06 करोड़ रुपये थी।

एमआरएफ का कुल व्यय हालांकि बढ़कर 5,727.92 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 5,566.63 करोड़ रुपये था।

एमआरएफ ने शेयर बाजार को बताया कि उसके निदेशक मंडल ने प्रबंध निदेशक के एम मेमन को चेयरमैन और प्रबंध निदेशक पद पर पांच साल के लिए फिर से नियुक्ति को मंजूरी दी है। यह नियुक्ति आठ फरवरी, 2024 से प्रभावी होगी।

प्रबंध निदेशक के तौर पर उनका मौजूदा कार्यकाल सात फरवरी, 2024 को पूरा होगा।

निदेशक मंडल ने स्वतंत्र महिला निदेशक पद पर पांच साल के दूसरे कार्यकाल के लिए विमला अब्राहम की पुनर्नियुक्ति को भी मंजूरी दे दी। उनकी पुनर्नियुक्ति पांच फरवरी, 2024 से प्रभावी होगी।

कंपनी ने कहा कि दोनों नियुक्तियों के लिए शेयरधारकों की मंजूरी ली जाएगी।

भाषा अनुराग रमण

रमण


लेखक के बारे में