एमआरपीएल का शुद्ध लाभ बढ़कर 1,445 करोड़ रुपये पर

एमआरपीएल का शुद्ध लाभ बढ़कर 1,445 करोड़ रुपये पर

  •  
  • Publish Date - January 14, 2026 / 10:29 PM IST,
    Updated On - January 14, 2026 / 10:29 PM IST

मंगलुरु (कर्नाटक), 14 जनवरी (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ओएनजीसी की अनुषंगी मंगलूर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड (एमआरपीएल) का शुद्ध लाभ 31 दिसंबर, 2025 को समाप्त तीसरी तिमाही में चार गुना से अधिक होकर 1,445 करोड़ रुपये पहुंच गया।

कंपनी ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि बीते वित्त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी ने 304 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया था।

कंपनी ने बताया कि बीती तिमाही में उसकी परिचालन से आय बढ़कर 29,720 करोड़ रुपये पहुंच गई जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 25,601 करोड़ रुपये थी।

एमआरपीएल के निदेशक मंडल ने 14 जनवरी को हुई अपनी बैठक में समेकित वित्तीय नतीजों को मंजूरी दी।

विज्ञप्ति के मुताबिक, एमआरपीएल ने बीती तिमाही में 47 लाख टन कच्चे तेल का प्रसंस्करण किया। साथ ही कंपनी ने मंगलूरू में आईएसपीआरएल कैवर्न इकाई में कच्चे तेल का भंडारण भी शुरू किया।

भाषा सं राजेंद्र खारी रमण

रमण