एमटीएनएल के पास बॉन्ड पर ब्याज देने के लिए पर्याप्त राशि नहीं

एमटीएनएल के पास बॉन्ड पर ब्याज देने के लिए पर्याप्त राशि नहीं

एमटीएनएल के पास बॉन्ड पर ब्याज देने के लिए पर्याप्त राशि नहीं
Modified Date: August 1, 2024 / 08:38 pm IST
Published Date: August 1, 2024 8:38 pm IST

नयी दिल्ली, एक अगस्त (भाषा) सरकारी दूरसंचार कंपनी एमटीएनएल के पास 10 अगस्त को देय बॉन्ड ब्याज का भुगतान करने के लिए पर्याप्त धन नहीं है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को यह सूचना दी।

यह ब्याज एमटीएनएल बॉन्ड सीरीज 7-सी पर देय है। इसके तहत कंपनी को 7.78 प्रतिशत की दर से ब्याज का भुगतान करना होता है। हालांकि, इस बॉन्ड को सरकारी गारंटी मिली हुई है।

एमटीएनएल, दूरसंचार विभाग और बीकन ट्रस्टीशिप के बीच संपन्न त्रिपक्षीय समझौते के भुगतान प्रारूप के मुताबिक, सरकारी दूरसंचार कंपनी को देय तिथि से 10 दिन पहले एस्क्रो खाते में पर्याप्त राशि जमा करनी होती है।

 ⁠

दिल्ली और मुंबई में दूरसंचार सेवाएं देने वाली कंपनी एमटीएनएल ने कहा, ‘‘यह सूचित किया जाता है कि अपर्याप्त धन के कारण एमटीएनएल पर्याप्त राशि के साथ एस्क्रो खाते में रकम नहीं रख सकी है।’’

नियामकीय सूचना के मुताबिक, बॉन्ड पर मूलधन और ब्याज के भुगतान में एमटीएनएल की किसी भी चूक पर डिबेंचर ट्रस्टी सरकारी गारंटी का उल्लेख करेगी और इसके लिए भारत सरकार एमटीएनएल को भुगतान करने के लिए बाध्य है।

एक सरकारी सूत्र ने कहा कि दूरसंचार विभाग ने एक अगस्त को देय बॉन्ड के ब्याज के लिए 64 करोड़ रुपये के भुगतान को मंजूरी दे दी है।

संचार राज्यमंत्री पेम्मासनी चंद्रशेखर ने राज्यसभा को सूचित किया है कि एमटीएनएल ने चालू वित्त वर्ष में सॉवरेन गारंटी बॉन्ड पर ब्याज के लिए 1,151.65 करोड़ रुपये की मांग की है।

इसके अलावा सरकार ने बजट में एमटीएनएल बॉन्ड की मूल राशि के भुगतान के लिए 3,668.97 करोड़ रुपये आवंटित करने का प्रस्ताव रखा है।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय


लेखक के बारे में