एमटीएनएल को तीसरी तिमाही में 775.5 करोड़ रुपये का घाटा
एमटीएनएल को तीसरी तिमाही में 775.5 करोड़ रुपये का घाटा
नयी दिल्ली, 15 फरवरी (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी एमटीएनएल का एकीकृत घाटा चालू वित्त वर्ष की दिसंबर में समाप्त तीसरी तिमाही में बढ़कर 775.5 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
एक साल पहले समान तिमाही में कंपनी को 659.28 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।
एक बयान में कहा गया है कि तिमाही के दौरान कंपनी की परिचालन आय 25 प्रतिशत घटकर 227.41 करोड़ रुपये रह गई, जो एक साल पहले समान तिमाही में 303.56 करोड़ रुपये थी।
अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी की वित्त की लागत सात प्रतिशत बढ़कर 592.24 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 552.43 करोड़ रुपये थी।
भाषा अजय अजय रमण
रमण


Facebook


