एमटीएनएल की जुलाई तक बैंक कर्ज चूक बढ़कर 8,659 करोड़ रुपये पर

एमटीएनएल की जुलाई तक बैंक कर्ज चूक बढ़कर 8,659 करोड़ रुपये पर

एमटीएनएल की जुलाई तक बैंक कर्ज चूक बढ़कर 8,659 करोड़ रुपये पर
Modified Date: August 18, 2025 / 10:35 pm IST
Published Date: August 18, 2025 10:35 pm IST

नयी दिल्ली, 18 अगस्त (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी एमटीएनएल की बैंक कर्ज भुगतान में चूक बढ़कर जुलाई अंत तक 8,659 करोड़ रुपये हो गई। कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजार को यह सूचना दी।

घाटे में चल रही दूरसंचार कंपनी एमटीएनएल का कुल ऋण दायित्व 31 जुलाई, 2025 तक 34,577 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसमें 8,659.09 करोड़ रुपये के बैंक ऋण, 24,071 करोड़ रुपये के सरकारी गारंटी वाला बॉन्ड और बॉन्ड पर ब्याज के भुगतान के लिए दिया गया 1,921 करोड़ रुपये का ऋण शामिल है।

एमटीएनएल ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया को 3,768.37 करोड़ रुपये, इंडियन ओवरसीज बैंक को 2,455.01 करोड़ रुपये, बैंक ऑफ इंडिया को 1,131.54 करोड़ रुपये, पंजाब नेशनल बैंक को 478.26 करोड़ रुपये, भारतीय स्टेट बैंक को 363.43 करोड़ रुपये, यूको बैंक को 276.08 करोड़ रुपये और पंजाब एंड सिंध बैंक को 186.4 करोड़ रुपये का भुगतान करने में चूक की है।

 ⁠

एमटीएनएल ने ऋण भुगतान में चूक अगस्त 2024 और फरवरी 2025 के दौरान की।

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ने 31 मार्च, 2025 के अंत तक 8,346.24 करोड़ रुपये की चूक की सूचना दी थी।

पिछले हफ्ते एमटीएनएल ने 24 अगस्त को देय बॉन्ड भुगतान में चूक का खुलासा किया था। हालांकि कंपनी ने इसकी राशि की जानकारी नहीं दी थी।

भाषा रमण प्रेम

प्रेम


लेखक के बारे में