Mukesh Ambani took a loan of Rs 3 billion

मुकेश अंबानी के इस फैसले ने सबको किया हैरान, लिया कॉरपोरेट इतिहास का सबसे बड़ा सिंडिकेट लोन, इस कार्य में खर्च होंगे पैसे

Mukesh Ambani took loan of Rs 3 billion : रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने एक बार एक ऐसा फैसला लिया है जिसने सबको चौंका दिया है।

Edited By :   Modified Date:  April 6, 2023 / 12:48 PM IST, Published Date : April 6, 2023/12:48 pm IST

नई दिल्ली : Mukesh Ambani took loan of Rs 3 billion : रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने एक बार एक ऐसा फैसला लिया है जिसने सबको चौंका दिया है। मुकेश अंबानी के इस फैसले के सामने आने के बाद हर तरफ उनकी चर्चा हो रही है। दरअसल, मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और उसकी दूरसंचार यून‍िट जियो इन्फोकॉम ने सबसे बड़ा स‍िंड‍िकेट लोन जुटाया है। इसे कॉरपोरेट इतिहास का सबसे बड़ा स‍िंड‍िकेट लोन कहा जा रहा है। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने विदेशी मुद्रा ऋण के रूप में विभिन्‍न बैंकों के समूह से दो बार में पांच अरब डॉलर जुटाए हैं। आपको बता दें सिंडिकेट लोन उसे कहा जाता है ज‍िसे बैंकों/वित्तीय संस्थानों के ग्रुप से लिया जाता है।

यह भी पढ़ें : राजधानी में लगातार दूसरे दिन कोरोना का विस्फोट! एक ही दिन में मिले इतने नए संक्रमित

मुकेश अंबानी ने 55 बैंकों से 3 अरब डॉलर जुटाए

Mukesh Ambani took loan of Rs 3 billion :  सूत्रों ने बताया कि पिछले हफ्ते रिलायंस ने 55 बैंकों से 3 अरब डॉलर जुटाए थे। रिलायंस जियो इन्फोकॉम ने 18 बैंकों से दो अरब डॉलर का अतिरिक्त कर्ज लिया है। उन्होंने बताया कि 3 अरब डॉलर का कर्ज 31 मार्च तक लिया जा चुका था, जबकि दो अरब डॉलर इसी हफ्ते मंगलवार को जुटाए गए हैं।

5G नेटवर्क शुरू करने पर खर्च होगा पूरा पैसा

Mukesh Ambani took loan of Rs 3 billion :  रिलायंस जियो इस रकम का इस्तेमाल पूंजीगत व्यय के लिए करेगी। इसे पैसे को जियो की तरफ से देशभर में 5G नेटवर्क शुरू करने पर खर्च क‍िया जाएगा।सूत्रों ने बताया कि शुरुआत में तीन अरब डॉलर का लोन 55 ऋणदाताओं से जुटाया गया, इनमें ताइवान के करीब दो दर्जन बैंकों के अलावा बैंक ऑफ अमेरिका, एचएसबीसी, एमयूएफजी, सिटी, एसएमबीसी, मिझुहो तथा क्रेडिट एग्रिकोल जैसे वैश्विक बैंक शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : ‘नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने तो लगा मुझे कभी नहीं मिल सकता पद्म पुरस्कार…लेकिन मैं गलत था’: शिल्प कलाकार शाह रशीद अहमद कादरी

Mukesh Ambani took loan of Rs 3 billion :  प्राथमिक कर्ज को मिली बढ़िया प्रतिक्रिया के बाद दो अरब डॉलर का अतिरिक्त कर्ज लेने का फैसला हुआ। इसके बाद, दो अरब डॉलर का नया कर्ज भी 55 कर्जदाताओं से समान शर्तों पर लिया गया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें