9 रुपए लगाकर कमाए लाखों, फायदा देख अब शेयर खरीदने के लिए हो रही मारामारी!
Multibagger Stock 2022 : आपको 9 रुपए वाले एक शेयर के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसे खरीदने के लिए लोगों में होड़ मची हुई है
7th Pay Commission Latest Update
नई दिल्ली। Multibagger Stock 2022 : 9 रुपए लगाकर लाखों कमाना… ये सुनकर भले ही आपको मजाक लग रहा होगा। लेकिन यह सच सबित हुआ है। कहते हैं धर्य रखने से हर बड़े से बड़ा काम आसानी से निपट जाता है। कुछ ऐसा ही है शेयर बाजार का ये गेम। वहीं जिन लोगों ने इस जोखिम को उठाया आज लखपति बन गए हैं। वहीं ज्यादा पैसा निवेश कर करोड़पति बन गए हैं। आपको 9 रुपए वाले एक शेयर के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसे खरीदने के लिए लोगों में होड़ मची हुई है।
यह भी पढ़ें : सऊदी अरब सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला, दुनियाभर के मुसलमानों को मिलेगा ये फायदा
Multibagger Stock 2022 : शेयर बाजार में शुक्रवार को यह 3,721.10 रुपये पर क्लोज हुए हैं। 13 मार्च 2003 को यह स्टॉक 9 रुपये पर लिस्टेड हुआ था, जबकि आज यह 41,245.56 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न देते हुए 3,721 रुपये पर है। हालांकि पिछले एक साल के दौरान यह 24.04 फीसदी गिरा है । लेकिन फिर इस कंपनी ने अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है । NSE पर इस स्टॉक ने 18 अक्टूबर 2021 को ₹5,425.10 रुपये का 52 वीक हाई बनाया था, जबकि 26 मई 2022 को इसने अपना 52 वीक लो बनाया, जोकि 3,365.55 रुपये है।

Facebook



