महज इस बात को लेकर उपजा विवाद, सब्जी खरीदने गए युवक को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट
महज इस बात को लेकर उपजा विवाद, सब्जी खरीदने गए युवक को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट: Youth killed over minor dispute
फिरोजाबाद : उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में एक युवक की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को बताया कि शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के माधवगंज क्षेत्र में रविवार रात 10.30 बजे घरेलू काम के सिलसिले में बाहर निकले एक युवक की रंजिश के चलते लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।
Read more : CISF में नौकरी के लिए आवेदन करने वाले युवा हो जाए सावधान ! नहीं तो…
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अखिलेश नारायण के मुताबिक, नसीरपुर थाना क्षेत्र के छटनपुर निवासी विकास (25) की शिकोहाबाद में किसी बात को लेकर पुरानी रंजिश चल रही थी। नारायण के अनुसार, विकास रविवार रात सब्जी लेने व अन्य घरेलू काम के सिलसिले में शिकोहाबाद आया हुआ था। उन्होंने बताया कि जब वह शिकोहाबाद से नसीरपुर लौट रहा था, रास्ते में माधवगंज के पास विरोधी पक्ष के लोगों ने उसे घेरकर हमला कर दिया।
Read more : देश को प्रदूषण मुक्त करने के लिए बड़ा कदम, ये कंपनी ला रही है पहली इलेक्ट्रिक कार
नारायण के मुताबिक, विकास की सिर पर लाठी लगने से मौत हो गई। उन्होंने बताया कि परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है और आरोपियों की तलाश के लिए टीम गठित कर दी गई है।

Facebook



