High return shares: शेयर बाजार में आते ही 15% उछला ये स्टॉक, तीन साल में दिया ताबड़तोड़ रिटर्न…
Waree Renewable Stock in High return shares एक वर्ष या इससे कम समय में शेयर धारकों के पैसे को दोगुना कर दिया है।
Share Market Update
High return shares: नई दिल्ली। साल 2023 में उन शेयरों की संख्या में भारी बढ़ोतरी देखी गई है, जिन्होंने एक वर्ष या इससे कम समय में शेयर धारकों के पैसे को दोगुना कर दिया है। साल 1985 में पुणे में स्थापित प्राज इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने वैश्विक स्तर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। कंपनी के 75 से अधिक देशों में 750 से अधिक रेफरेंस हैं। कंपनी की शुरुआत एथेनॉल संयंत्रों के लिए एक आपूर्तिकर्ता के रूप में हुई थी लेकिन अब यह एक ग्लोबल कंपनी बनकर उभरी है।
कंपनी कई तरह की सॉल्यूशन देती है जिसमें पर्यावरण, ऊर्जा और कृषि प्रसंस्करण उद्योगों पर विशेष जोर दिया गया है। प्राज इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने हाल ही में अपने पहली तिमाही के परिणामों की घोषणा की। इसमें कंपनी की बिक्री स्थिर रही। यह मामूली रूप से 0.69% बढ़कर 737 करोड़ रुपये हो गई जबकि कंपनी का परिचालन लाभ 33.9% बढ़कर 75 करोड़ रुपये हो गया।
बड़ा ऑर्डर मिलते ही शेयरों में तूफानी तेजी
वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजी सोलर इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन (EPC) के क्षेत्र में काम करने वाली एक दिग्गज कंपनी है। सोलर प्रोजेक्ट्स का संचालन करने वाली इस कंपनी को हाल ही में एक बड़ा ऑर्डर मिला है, इसके तहत कंपनी को 52.6 एमपीडब्ल्यू (MPW) सोलर प्लांट स्थापित करने हैं और इस काम को इस साल के अंत तक पूरा करना है। इस बड़े ऑर्डर के मिलने के बाद से ही कंपनी के शेयरों में और भी ज्यादा तेजी देखने को मिल रहा है।
तीन साल में इतने प्रतिशत का जोरदार रिटर्न
High return shares: शेयर बाजार में कम समय में जोरदार रिटर्न देने वाले इस शेयर ने अपने निवेशकों की संपत्ति में बीते तीन साल में ऐसा इजाफा किया है, जैसा कि कई शेयर लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट में करके दिखा पाते हैं। वारी रिन्यूएबल का स्टॉक बीते 11 सितंबर 2020 को महज 15.40 रुपये में मिल रहा था और अब ये शेयर 7950 फीसदी की उछाल के साथ 1238.80 रुपये का हो चुका है। ऐसे में अगर अगर किसी निवेशक ने सितंबर 2020 में इस कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा और उसे अब तक होल्ड रखा होगा, तो फिर उसका निवेश अब बढ़कर करीब 80 लाख रुपये के पार पहुंच गया होगा।

Facebook



