नयी दिल्ली, 13 मई (भाषा) भारत के सात प्रमुख शहरों में अगले साल के अंत तक 1.66 करोड़ वर्ग फुट के नए प्रमुख खुदरा स्थल में कई शॉपिंग मॉल खुलेंगे।
रियल एस्टेट सलाहकार एनारॉक के आंकड़ों के अनुसार, नए शॉपिंग मॉल में ‘ग्रेड ए’ स्थल की 1.66 करोड़ वर्ग फुट से अधिक की पेशकश की जाएगी। ये मॉल संभवतः 2025 और 2026 कैलेंडर वर्ष में खुलेंगे।
हैदराबाद और दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में सबसे अधिक 65 प्रतिशत नई पेशकश की जाएगी। अन्य पांच शहर मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु और पुणे हैं।
एनारॉक रिटेल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एवं प्रबंध निदेशक अनुज केजरीवाल ने कहा, ‘‘ शहरों में ‘ग्रेड ए’ मॉल की नई पेशकश में कमी के कारण भी यह उछाल देखने को मिला है। पिछले तीन साल के आंकड़ों से पता चलता है कि शीर्ष सात शहरों में नए मॉल की आपूर्ति समग्र पट्टा मांग से मेल नहीं खाती।’’
भाषा निहारिका अजय
अजय