सीसीआई के बिनौला सीड का दाम घटाने से सरसों, मूंगफली, सोयाबीन तिलहन में गिरावट
सीसीआई के बिनौला सीड का दाम घटाने से सरसों, मूंगफली, सोयाबीन तिलहन में गिरावट
नयी दिल्ली, 10 फरवरी (भाषा) वायदा कारोबार में दाम नीचा रहने के बीच भारतीय कपास निगम (सीसीआई) द्वारा एक बार फिर से बिनौला सीड का दाम घटाने के कारण देश के तेल-तिलहन बाजार में सोमवार को सरसों, मूंगफली और सोयाबीन तिलहन के दाम में गिरावट देखने को मिली।
कारोबारी धारणा प्रभावित रहने के बीच सरसों तेल के भाव जहां पूर्वस्तर पर बने रहे वहीं मूंगफली और सोयाबीन तेल कीमत में सुधार आया। दाम ऊंचा बोले जाने की वजह से कच्चा पामतेल (सीपीओ) और पामोलीन के दाम तथा खल का दाम टूटने के बीच बिनौला तेल के दाम में सुधार दर्ज हुआ।
मलेशिया एक्सचेंज में दोपहर 3.30 बजे दो प्रतिशत से अधिक की तेजी थी। शिकॉगो एक्सचेंज में घट-बढ़ चल रही है।
बाजार सूत्रों ने कहा कि वायदा कारोबार में दाम नीचा होने के कारण सीसीआई ने एक बार फिर से बिनौला सीड के दाम में 50 रुपये क्विंटल की कमी की है। सीसीआई द्वारा स्टॉक करने के बजाय बिनौला सीड का दाम तोड़ने या घटाने से कारोबारी धारणा प्रभावित हुई है। इसकी वजह से सरसों, मूंगफली और सोयाबीन तिलहन के दाम में गिरावट आई है। मूंगफली और सोयाबीन पहले से दवाब में हैं, इसके अलावा मिलावटी बिनौला खल का कारोबार बढ़ने से स्थिति और गंभीर है। सरकार को जल्द से जल्द मिलावटी बिनौला खल पर अंकुश लगाने की जरुरत है। अगर मौजूदा हालत बने रहे तो तिलहन उत्पादन कैसे बढ़ेगा?
तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:
सरसों तिलहन – 6,050-6,150 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली – 5,250-5,575 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 14,100 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली रिफाइंड तेल – 2,140-2,440 रुपये प्रति टिन।
सरसों तेल दादरी- 13,200 रुपये प्रति क्विंटल।
सरसों पक्की घानी- 2,265-2,365 रुपये प्रति टिन।
सरसों कच्ची घानी- 2,265-2,390 रुपये प्रति टिन।
तिल तेल मिल डिलिवरी – 18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,750 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 13,450 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 9,650 रुपये प्रति क्विंटल।
सीपीओ एक्स-कांडला- 12,850 रुपये प्रति क्विंटल।
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 12,900 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 14,400 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन एक्स- कांडला- 13,400 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।
सोयाबीन दाना – 4,250-4,300 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन लूज- 3,950-4,050 रुपये प्रति क्विंटल।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय

Facebook



