सरसों तेल तिलहन, सोयाबीन तेल कीमतों में गिरावट
सरसों तेल तिलहन, सोयाबीन तेल कीमतों में गिरावट
नयी दिल्ली, 23 दिसंबर (भाषा) देश के तेल-तिलहन बाजारों में शनिवार को सरसों तेल-तिलहन और सोयाबीन तेल की थोक कीमतों में गिरावट आई जबकि बिनौला तेल में मामूली सुधार आया। मूंगफली तेल-तिलहन, सोयाबीन तिलहन, कच्चा पामतेल (सीपीओ) एवं पामोलीन के भाव पूर्वस्तर पर बंद हुए।
बाजार सूत्रों ने कहा कि बिनौला तेल कीमतों में मामूली सुधार देखने को मिला। मूंगफली का विकल्प माने जाने वाले बिनौला तेल का भाव का अंतर मूंगफली तेल से काफी बढ़ गया है। मूंगफली तेल का भाव लगभग 157 रुपये किलो है और बिनौलातेल का भाव 82.50 रुपये किलो है। लेकिन आयातित सूरजमुखी तेल का भाव लगभग 82 रुपये किलो है। ऐसे में सूरजमुखी तेल के रहते बिनौला तेल के खपने की दिक्कत रहेगी।
सूत्रों ने कहा कि देशी मूंगफली, सरसों, बिनौला और सूरजमुखी तेल की पेराई करने वाली मिलों को पेराई करने में 5-10 रुपये किलो तक का नुकसान है। सस्ते आयातित तेलों के आगे इन देशी तेलों का खपना नामुमकिन है और इस ओर तेल संगठनों सहित किसी का भी ध्यान नहीं है ना कोई चर्चा होती है।
उन्होंने कहा कि देश में पाम और पामोलीन तेल का आयात करने में 2-2.5 रुपये किलो का नुकसान है। इन तेलों का आयात करने का भाव लगभग 83 रुपये किलो है और बंदरगाहों पर यह 80-81 रुपये किलो के भाव पर बिक रहा है। सोयाबीन के मुकाबले मलेशिया में पाम एवं पामोलीन का बाजार मजबूत होने से पाम एवं पामोलीन तेल के दाम पूर्ववत बने रहे।
शनिवार को तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:
सरसों तिलहन – 5,295-5,345 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली – 6,725-6,800 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 15,700 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली रिफाइंड तेल 2,345-2,620 रुपये प्रति टिन।
सरसों तेल दादरी- 9,750 रुपये प्रति क्विंटल।
सरसों पक्की घानी- 1,665 -1,760 रुपये प्रति टिन।
सरसों कच्ची घानी- 1,665 -1,765 रुपये प्रति टिन।
तिल तेल मिल डिलिवरी – 18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 9,650 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 9,500 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 7,925 रुपये प्रति क्विंटल।
सीपीओ एक्स-कांडला- 7,600 रुपये प्रति क्विंटल।
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 8,250 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 8,900 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन एक्स- कांडला- 8,050 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।
सोयाबीन दाना – 4,945-4,995 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन लूज- 4,745-4,795 रुपये प्रति क्विंटल।
मक्का खल (सरिस्का)- 4,050 रुपये प्रति क्विंटल।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण

Facebook



