म्यूचुअल फंड कंपनियों ने जनवरी में शेयरों से 12,980 करोड़ रुपये निकाले

म्यूचुअल फंड कंपनियों ने जनवरी में शेयरों से 12,980 करोड़ रुपये निकाले

म्यूचुअल फंड कंपनियों ने जनवरी में शेयरों से 12,980 करोड़ रुपये निकाले
Modified Date: November 29, 2022 / 08:22 pm IST
Published Date: February 7, 2021 10:15 am IST

नयी दिल्ली, सात फरवरी (भाषा) म्यूचुअल फंड कंपनियों का बिकवाली का सिलसिला जनवरी में लगातार आठवें महीने जारी रहा। जनवरी में म्यूचुअल फंड द्वारा जमकर मुनाफा काटा गया और उन्होंने शेयरों से 12,980 करोड़ रुपये की निकासी की।

माईवेल्थग्रोथ डॉट कॉम के सह-संस्थापक हर्षद चेतनवाला ने कहा कि शेयर बाजारों में अभी तेजी जारी है। ऐसे में निवेशक अभी कुछ और समय तक मुनाफावसूली कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि वृद्धि केंद्रित बजट, अर्थव्यवस्था के पुनरुद्धार तथा टीकाकरण अभियान के चलते इस समय शेयरों में निवेश एक आकर्षक विकल्प है।

 ⁠

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के आंकड़ों के अनुसार, कुल मिलाकर म्यूचुअल फंड कंपनियों ने 2020 में शेयरों से शुद्ध रूप से 56,400 करोड़ रुपये की निकासी की है।

म्यूचुअल फंड की निकासी के बावजूद पिछले कुछ माह के दौरान बाजार में तेजी आ रही है। इसकी वजह विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) का मजबूत प्रवाह है।

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने जनवरी, 2021 में भारतीय शेयरों में 19,472 करोड़ रुपये का निवेश किया है। पूरे 2020 के साल में उन्होंने शेयरों में 1.7 लाख करोड़ रुपये डाले थे।

आंकड़ों के अनुसार, म्यूचुअल फंड द्वारा जनवरी में शेयरों से 12,980 करोड़ रुपये की निकासी की गई। इस तरह पिछले साल जून से म्यूचुअल फंड ने शेयरों से 94,800 करोड़ रुपये निकाले हैं।

म्यूचुअल फंड द्वारा दिसंबर में 26,428 करोड़ रुपये, नवंबर में 30,760 करोड़ रुपये, अक्टूबर में 14,492 करोड़ रुपये, सितंबर में 4,134 करोड़ रुपये, अगस्त में 9,213 करोड़ रुपये, जुलाई में 9,195 करोड़ रुपये और जून में 612 करोड़ रुपये की निकासी की गई।

हालांकि, जनवरी से मई के दौरान पांच माह में म्यूचुअल फंड कंपनियों ने शेयरों में 40,200 करोड़ रुपये का निवेश किया था। इसमें 30,285 करोड़ रुपये का निवेश अकेले मार्च के महीने में किया गया था।

भाषा अजय

अजय सुमन

सुमन


लेखक के बारे में