नाबार्ड चालू वित्त वर्ष में 1.20 लाख करोड़ रुपये का फसली ऋण बांटेगा

नाबार्ड चालू वित्त वर्ष में 1.20 लाख करोड़ रुपये का फसली ऋण बांटेगा

नाबार्ड चालू वित्त वर्ष में 1.20 लाख करोड़ रुपये का फसली ऋण बांटेगा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:19 pm IST
Published Date: September 10, 2020 4:22 pm IST

नयी दिल्ली, 10 सितंबर (भाषा) कोविड-19 संकट के दौर में कृषि क्षेत्र की मदद के लिए राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) चालू वित्त वर्ष में 1.20 लाख करोड़ रुपये का फसल ऋण वितरित करेगा।

बैक ने बृहस्पतिवार को कहा कि इससे किसानों को अपने कृषि उत्पादन से जुड़े व्यय पूरा करने में मदद मिलेगी।

देश का शीर्ष कृषि वित्त पोषण संस्थान रियायती ब्याज दर पर हर साल 90,000 करोड़ रुपये का फसल ऋण वितरित करता है।

 ⁠

नाबार्ड के चेयरमैन जी. आर. चिंताला ने कहा, ‘‘बैंक चालू वित्त वर्ष में 1.20 लाख करोड़ रुपये का फसल ऋण वितरण करेगा। इसमें से 40,000 करोड़ रुपये ऋण बैंक पहले ही बांट चुका है।’’

भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के एक कार्यक्रम में चिंताला ने कहा कि महामारी के चलते कृषि क्षेत्र के तौर-तरीकों में व्यापक परिवर्तन आया है। ऐसे में आत्मनिर्भर भारत पैकेज के तहत एक लाख करोड़ रुपये के कृषि अवसंरचना कोष की मदद से वह क्षेत्र में बुनियादी ढांचे को मजबूत करेगी।

नाबार्ड ने एक बयान में कहा योजना के तहत 10,000 करोड़ रुपये चालू वित्त वर्ष और बाकी अगले तीन साल तक के लिए हर साल 30,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

भाषा

शरद महाबीर

महाबीर


लेखक के बारे में