अरुणाचल प्रदेश में पर्यावरण अनुकूल सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा देगा नाबार्ड

अरुणाचल प्रदेश में पर्यावरण अनुकूल सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा देगा नाबार्ड

  •  
  • Publish Date - May 27, 2023 / 03:41 PM IST,
    Updated On - May 27, 2023 / 03:41 PM IST

ईटानगर, 27 मई (भाषा) नाबार्ड ने अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम सियांग जिले के एक गांव में पर्यावरण अनुकूल सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए परियोजना शुरू की है।

पर्यावरण अनुकूल सांस्कृतिक पर्यटन के तहत पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए परिवेश और सांस्कृतिक, दोनों पहलुओं को जोड़ा जाता है।

राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के महाप्रबंधक पार्थो साहा ने शनिवार को एक बयान में कहा कि यह परियोजना शुक्रवार को कबू गांव में शुरू की गई।

साहा ने कहा कि इस परियोजना से प्रकृति के बीच आराम करने के इच्छुक लोगों को लाभ मिलेगा।

साहा ने कहा कि परियोजना की कार्यान्वयन एजेंसी यंग मेन्स एडवेंचर क्लब (वाईएमएसी) है। इस परियोजना से लोगों को स्थानीय व्यंजनों, स्थानीय बुनाई और हस्तकला, लोक कथाओं, आदिवासी धर्म, पौराणिक कथाओं, आजीविका और पारिवारिक संरचना के बारे में जानकारी मिलेगी।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण