पूर्वोत्तर राज्यों में दक्षता कार्यक्रम के लिए नाबार्ड के न्यास ने किया डीबीएफ से समझौता

पूर्वोत्तर राज्यों में दक्षता कार्यक्रम के लिए नाबार्ड के न्यास ने किया डीबीएफ से समझौता

पूर्वोत्तर राज्यों में दक्षता कार्यक्रम के लिए नाबार्ड के न्यास ने किया डीबीएफ से समझौता
Modified Date: November 29, 2022 / 08:00 pm IST
Published Date: February 13, 2021 12:24 pm IST

मुंबई, 13 फरवरी (भाषा) राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के न्यास नाबफाउंडेशन ने पूर्वोत्तर भारतीय क्षेत्र में बेरोजगार युवाओं के लिए कौशल की परख का कार्यक्रम विकसित करने के लिए डालमिया भारत फाउंडेशन (डीबीएफ) के साथ एक करार किया है।

एक बयान के अनुसार, समझौता ज्ञापन (एमओयू) के तहत, डालमिया भारत फाउंडेशन और नाबफाउंडेशन संयुक्त रूप से असम, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मिजोरम, मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा के सभी पूर्वोत्तर राज्यों में बेरोजगार युवाओं के लिए एक अद्वितीय कौशल मानचित्रण कार्यक्रम विकसित करेगा।

कार्यक्रम का उद्देश्य उत्तर-पूर्व क्षेत्र की अनूठी चुनौतियों जैसे कि खराब बुनियादी ढांचे, बड़े उद्योग चलाने की मुश्किलें और दुर्गम स्थान संबंधी समस्याओं और इसके परिणामस्वरूप क्षेत्र के युवाओं और उनकी प्रगति पर हो रहे प्रभाव जैसी समस्याओं को संबोधित करना है।

 ⁠

नाबार्ड के दो अन्य सहायक संस्था, नबसमृद्धि और नबफिन्स ने भी इस पहल का समर्थन करने की पहल दिखाई है, जिसका उद्देश्य 12 महीने की अवधि में कम से कम एक लाख बेरोजगार युवाओं के आंकड़ों को जुटाना है।

भाषा राजेश राजेश मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में