नैबफिड का चालू वित्त वर्ष में विदेशी बाजार से एक अरब डॉलर जुटाने का लक्ष्य

नैबफिड का चालू वित्त वर्ष में विदेशी बाजार से एक अरब डॉलर जुटाने का लक्ष्य

नैबफिड का चालू वित्त वर्ष में विदेशी बाजार से एक अरब डॉलर जुटाने का लक्ष्य
Modified Date: August 26, 2025 / 09:14 pm IST
Published Date: August 26, 2025 9:14 pm IST

मुंबई, 26 अगस्त (भाषा) प्रमुख वित्तीय संस्थान राष्ट्रीय अवसंरचना वित्तपोषण और विकास बैंक (नैबफिड) ने वित्त वर्ष 2025-26 में विदेशी बाज़ारों से एक अरब डॉलर तक की राशि जुटाने का लक्ष्य रखा है। एक शीर्ष अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

विकास वित्त संस्था (डीएफआई) के प्रबंध निदेशक राजकिरण राय ने कहा कि 2021 में गठित कंपनी को हाल ही में अपनी अंतरराष्ट्रीय रेटिंग भी प्राप्त हुई है और यह पैसा बाह्य वाणिज्यिक कर्ज (ईसीबी) और बॉन्ड दोनों मार्ग से जुटाया जाएगा।

राय ने वार्षिक फिबैक कार्यक्रम के मौके पर पत्रकारों से कहा, ‘‘हम एक महीने के भीतर कोष जुटाने की प्रक्रिया शुरू करने के लिए तैयार होंगे, लेकिन इसका वास्तविक परिणाम बाजार की परिस्थितियों पर निर्भर करेगा।’

 ⁠

उन्होंने कहा कि डीएफआई अपनी संवितरण आवश्यकताओं के अनुसार धन जुटा रहा है, और उधारी या तो घरेलू या अंतरराष्ट्रीय प्रकृति की होगी।

भाषा योगेश अजय

अजय


लेखक के बारे में