नाल्को का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में तीन गुना से अधिक होकर 1,566 करोड़ रुपये पर

नाल्को का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में तीन गुना से अधिक होकर 1,566 करोड़ रुपये पर

  •  
  • Publish Date - February 10, 2025 / 09:00 PM IST,
    Updated On - February 10, 2025 / 09:00 PM IST

नयी दिल्ली, 10 फरवरी (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी नेशनल एल्युमीनियम कंपनी लिमिटेड (नाल्को) का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ तीन गुना से अधिक होकर 1,566.32 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजारों को यह जानकारी दी।

कंपनी को वित्त वर्ष 2023-24 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान 470.61 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी की कुल आय 40 प्रतिशत बढ़कर 4,761.31 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 3,397.87 करोड़ रुपये थी।

वित्त वर्ष 2024-25 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में नाल्को ने अपने खर्च में कटौती कर इसे 2,639.41 करोड़ रुपये कर दिया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,729.66 करोड़ रुपये था।

भाषा

योगेश अजय

अजय