नल्ली सिल्क्स ने लंदन में खोली दुकान, व्यापार विभाग ने की सराहना

नल्ली सिल्क्स ने लंदन में खोली दुकान, व्यापार विभाग ने की सराहना

नल्ली सिल्क्स ने लंदन में खोली दुकान, व्यापार विभाग ने की सराहना
Modified Date: November 29, 2022 / 08:39 pm IST
Published Date: October 13, 2020 10:57 am IST

लंदन, 13 अक्टूबर (भाषा) भारतीय साड़ी कंपनी नल्ली सिल्क्स ने लंदन में करीब 3,00,000 पौंड (लगभग 2.87 करोड़ रुपये) के निवेश से अपनी पहली दुकान खोली है। कंपनी ने दिवाली और शादी-ब्याह का समय शुरू होने से पहले मांग में वृद्धि को देखते हुए यह कदम उठाया है।

ब्रिटेन के अंतरराष्ट्रीय व्यापार विभाग ने कंपनी की इस पहल का स्वागत किया और कहा कि यह कोविड-19 महामारी से जुड़ी बाधाओं के बावजूद भारत-ब्रिटेन के बीच निरंतर मजबूत होते व्यापार संबंधों का संकेत है।

चेन्नई की कंपनी ने वेम्बले में 2,500 वर्ग फुट क्षेत्र में दुकान खोली है। फिलहाल इसमें आठ कर्मचारी काम कर रहे हैं। वेम्बले उत्तरी लंदन का प्रमुख केंद्र है जहां बड़ी संख्या में भारतीय मूल के लोग रहते हैं।

 ⁠

कंपनी की ब्रिटेन में अपनी एक पहचान है। पूर्व में वह राजा जार्ज- पंचम और महारानी एलजिाबेथ- द्वितीय को अपनी साड़ियां उपहारस्वरूप दे चुकी है।

नल्ली सिल्क्स ने कहा कि वह साड़ी की इस तरह की और दुकानें लंदन और बर्मिंघम में खोलेगी।

ब्रिटेन के निवेश मंत्री गैरी ग्रिमस्टोन ने कहा, ‘‘मुझे नल्ली सिल्क्स का स्वागत करते हुए खुशी है। ब्रिटेन में कई भारतीय कंपनियां पहले से काम कर रही है। कंपनी के इस कदम से देश में रोजगार सृजन को गति मिलेगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ऐसे समय जब दोनों देश कोविड-19 संकट से उबर रहे हैं, एक-दूसरे के बाजरों में निवेश काफी महत्वपूर्ण है….।’’

नल्ली सिल्क्स अमेरिका, सिंगापुर और कनाडा में पहले से काम कर रही है।

भाषा

रमण मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में