नैटको फार्मा का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में तीन गुना होकर 212.7 करोड़ रुपये पर

नैटको फार्मा का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में तीन गुना होकर 212.7 करोड़ रुपये पर

नैटको फार्मा का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में तीन गुना होकर 212.7 करोड़ रुपये पर
Modified Date: February 14, 2024 / 07:20 pm IST
Published Date: February 14, 2024 7:20 pm IST

नयी दिल्ली, 14 फरवरी (भाषा) नैटको फार्मा लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में लगभग तीन गुना से अधिक होकर 212.7 करोड़ रुपये रहा। मुख्य रूप से आय बढ़ने से कंपनी का लाभ बढ़ा है।

बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 62.3 करोड़ रुपये रहा था।

नैटको फार्मा ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि अक्टूबर-दिसंबर, 2023 तिमाही में उसकी परिचालन आय 758.6 करोड़ रुपये रही, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 492.5 करोड़ रुपये थी।

 ⁠

कुल खर्च 539.3 करोड़ रुपये रहा जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 431.9 करोड़ रुपये था।

नैटको ने कहा कि विभिन्न खंडों में पिछले वर्ष की तुलना में मजबूत वृद्धि हुई है।

कंपनी ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने 14 फरवरी, 2024 को हुई अपनी बैठक में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए दो रुपये प्रति इक्विटी शेयर पर 1.25 रुपये प्रति शेयर के तीसरे अंतरिम लाभांश को मंजूरी दी है।

भाषा अनुराग रमण

रमण


लेखक के बारे में