नैटको फार्मा दक्षिण अफ्रीकी कंपनी एडकॉक इंग्राम में महत्वपूर्ण हिस्सेदारी हासिल करेगी

नैटको फार्मा दक्षिण अफ्रीकी कंपनी एडकॉक इंग्राम में महत्वपूर्ण हिस्सेदारी हासिल करेगी

नैटको फार्मा दक्षिण अफ्रीकी कंपनी एडकॉक इंग्राम में महत्वपूर्ण हिस्सेदारी हासिल करेगी
Modified Date: October 11, 2025 / 08:48 pm IST
Published Date: October 11, 2025 8:48 pm IST

जोहानिसबर्ग, 11 अक्टूबर (भाषा) भारतीय कंपनी नैटको फार्मा 135 साल पुरानी दक्षिण अफ्रीकी दवा कंपनी एडकॉक इंग्राम में महत्वपूर्ण हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी।

यह सौदा 4.2 अरब रैंड (21.3 अरब रुपये) का है। इस सौदे के तहत एडकॉक इंग्राम एक निजी स्वामित्व वाली कंपनी बन जाएगी, जिसमें नेटको और बिडवेस्ट की संयुक्त हिस्सेदारी होगी। बिडवेस्ट समूह में बहुमत हिस्सेदार बना रहेगा।

एडकॉक इंग्राम के शेयरधारकों की एक बैठक में कंपनी के सभी साधारण शेयरों के अधिग्रहण के लिए नैटको के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई।

 ⁠

कंपनी ने शुक्रवार को जोहानिसबर्ग सिक्योरिटीज एक्सचेंज (जेएसई) को बताया कि नैटको ने इस साल जुलाई में एक ठोस प्रस्ताव दिया था।

जुलाई में नैटको के प्रस्ताव के चलते एडकॉक इंग्राम के शेयर मूल्य में 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

बयान में कहा गया कि नैटको फार्मा साउथ अफ्रीका एडकॉक इंग्राम के सभी आम शेयर खरीदेगी। इसमें वो शेयर शामिल नहीं हैं, जो पहले से ही नेटको, बिडवेस्ट या खुद एडकॉक इंग्राम के पास हैं।

एडकॉक इंग्राम के 98 प्रतिशत से भी ज्यादा शेयरधारकों ने नैटको के प्रस्ताव के पक्ष में वोट दिया।

शेयरों की खरीद प्रक्रिया पूरी होने के बाद एडकॉक इंग्राम को जेएसई से हटा दिया जाएगा।

भाषा योगेश पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में