नयी दिल्ली, सात नवंबर (भाषा) राष्ट्रीय कोयला सूचकांक (एनसीआई) सितंबर 2023 में 3.83 अंक बढ़कर 143.91 अंक हो गया। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई। यह सूचकांक कोयले की कीमत में बदलाव को दर्शाता है।
कोयला मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि यह वृद्धि वैश्विक बाजारों में कोयले की कीमतों में अस्थायी बढ़ोतरी के कारण हुई।
बयान में कहा गया, ”सितंबर 2023 में एनसीआई मामूली रूप से 3.83 अंक बढ़कर 143.91 अंक हो गया। इसमें अप्रैल 2023 के बाद पहली बार वृद्धि हुई है।”
कोयला मंत्रालय ने चार जून, 2020 को एनसीआई की शुरूआत की थी और यह निर्धारित आधार वर्ष की तुलना में किसी विशेष महीने में कोयले की कीमत में हुए बदलाव को दर्शाता है।
भाषा पाण्डेय रमण
रमण
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)