नेशनल टेस्ट हाउस का कच्चे माल, औद्योगिक सामान के नमूनों के संग्रह के लिए भारतीय डाक से करार

नेशनल टेस्ट हाउस का कच्चे माल, औद्योगिक सामान के नमूनों के संग्रह के लिए भारतीय डाक से करार

नेशनल टेस्ट हाउस का कच्चे माल, औद्योगिक सामान के नमूनों के संग्रह के लिए भारतीय डाक से करार
Modified Date: December 24, 2025 / 09:46 pm IST
Published Date: December 24, 2025 9:46 pm IST

नयी दिल्ली, 24 दिसंबर (भाषा) गुणवत्ता परीक्षण सेवा प्रदाता नेशनल टेस्ट हाउस (एनटीएच) ने कच्चे माल और औद्योगिक उत्पादों के नमूनों के संग्रह तथा उन्हें अधिकृत प्रयोगशालाओं तक सुरक्षित और समय पर पहुंचाने के लिए भारतीय डाक के साथ एक समझौता किया है। आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

वर्तमान में नेशनल टेस्ट हाउस कोलकाता, मुंबई, चेन्नई, गाजियाबाद, जयपुर, गुवाहाटी और वाराणसी में स्थित अपने केंद्रों के माध्यम से कच्चे माल और तैयार उत्पादों की जांच, मूल्यांकन और ‘कैलिब्रेशन’ सेवाएं उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराता है।

बयान के अनुसार, इस समझौता ज्ञापन (एमओयू) के तहत डाक विभाग देशभर के ग्राहकों के घर से नमूने एकत्र करेगा और भारत के शहरी, ग्रामीण और दूरदराज क्षेत्रों तक फैले अपने व्यापक और विश्वसनीय डाक नेटवर्क का उपयोग करते हुए उन्हें कोलकाता, गाजियाबाद, मुंबई, जयपुर, गुवाहाटी, वाराणसी और चेन्नई स्थित एनटीएच प्रयोगशालाओं तक पहुंचाएगा।

 ⁠

अब कोई भी नागरिक या संस्था इस साझेदारी के माध्यम से अपने उत्पादों के नमूने परीक्षण के लिए नेशनल टेस्ट हाउस भेज सकती है।

बयान में कहा गया कि यह रणनीतिक सहयोग लॉजिस्टिक चुनौतियों को कम करने और परीक्षण में लगने वाले समय को घटाने में मदद करेगा, जिससे एनटीएच की परीक्षण सेवाएं अधिक सुलभ, किफायती और प्रभावी बनेंगी।

भाषा योगेश अजय

अजय


लेखक के बारे में